ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Bihar News: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, इस ट्रिक से पैदावार कीजिए दोगुनी; खाद खरीदने की टेंशन खत्म

Bihar News: रोहतास के किसान लाल बाबू सिंह की जीवामृत देसी खाद से दोगुनी हो रही पैदावार, मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ी। रासायनिक खाद का हो रहा बहिष्कार, जानें बनाने की विधि।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Jun 2025 09:05:19 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के प्रगतिशील किसान लाल बाबू सिंह ने जैविक खेती में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने रासायनिक खादों, खासकर यूरिया, का पूरी तरह बहिष्कार कर देसी जैविक खाद 'जीवामृत' का उपयोग शुरू किया है। पिछले तीन साल से इस खाद के इस्तेमाल से उनकी फसलों की गुणवत्ता और पैदावार में जबरदस्त इजाफा हुआ है, साथ ही मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ी है। उनके इस प्रयोग की सराहना सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने की है और उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं। यह देसी ट्रिक अब बिहार के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है।


लाल बाबू सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र, रोहतास से जीवामृत बनाने की ट्रेनिंग ली है। जीवामृत एक प्राकृतिक खाद है, जो मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों को बढ़ाता है। इसे बनाने के लिए 200 लीटर पानी में 10 लीटर देसी गाय का गोमूत्र, 20 किलो ताजा गोबर, 2 किलो गुड़, 2 किलो चने का बेसन और 1 किलो ऐसी मिट्टी मिलाई जाती है, जहां रासायनिक खाद कभी न डाली गई हो। इस मिश्रण को 7 दिन तक सुबह-शाम लकड़ी से हिलाया जाता है। 200 लीटर जीवामृत एक एकड़ खेत के लिए काफी है, जिसे छिड़काव या सिंचाई के पानी के साथ डाला जाता है। यह मिट्टी को उर्वर बनाता है और रासायनिक खाद की जरूरत खत्म कर देता है।


लाल बाबू के अनुसार चार फसल चक्र तक जीवामृत के लगातार इस्तेमाल से खेत पूरी तरह जैविक हो जाता है। उनका दावा है कि जीवामृत से रासायनिक खाद जितनी पैदावार मिलती है, लेकिन मिट्टी की सेहत और फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है। तीन साल में उनके खेतों की मिट्टी की बनावट सुधरी और धान, गेहूं व सब्जियों का उत्पादन संतोषजनक रहा है। बिहार सरकार की जैविक कॉरिडोर योजना के तहत रोहतास सहित 13 जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें किसानों को प्रति एकड़ 11,500 रुपये की सब्सिडी भी मिलती है।


किसान लाल बाबू सिंह की सफलता बिहार के किसानों के लिए एक सबक है कि देसी तरीकों से भी खेती लाभकारी हो सकती है। बता दें कि बिहार सरकार ने 2025 तक जैविक कॉरिडोर योजना को बढ़ाया है और किसानों को विदेश में जैविक खेती की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। किसानों से अपील है कि वे जीवामृत जैसे जैविक खाद अपनाएं और रासायनिक खादों से होने वाले नुकसान से बचें।