1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 04 Jul 2025 08:30:53 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के सासाराम जिले में बिक्रमगंज थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया के लिए रील बनाना पांच पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। घटना सामने आने के बाद रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से एक महिला सब-इंस्पेक्टर समेत कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एसपी रौशन कुमार ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताया गया कि ये पुलिसकर्मी वर्दी और हथियार के साथ ड्यूटी के समय भोजपुरी गानों पर रील बना रहे थे और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। रील वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।