ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

BIHAR: पुलिस की वर्दी में रील बनाने का शौक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बिहार के रोहतास जिले में बिक्रमगंज थाना के पुलिसकर्मी वर्दी और हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वायरल कर रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी भी इसमें पीछे नहीं हैं। पुलिस मुख्यालय की आपत्ति के बावजूद ये ट्रेंड जारी है। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 03 Jul 2025 03:21:21 PM IST

Bihar

Reel बनाने का 'बुखार' - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

ROHTAS:बिहार के कुछ पुलिस कर्मियों को रील बनाने का शौक चढ़ा हुआ है। महिला हो या पुरुष पुलिस कर्मियों का रील इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस कर्मी दबंग फिल्म के हीरो के लुक में खुद को दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं। रील देखने से ऐसा लग रहा है कि वो खुद को किसी दबंग से कम नहीं समझ रहे हैं। बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज पुलिस का यह रील बताया जा रहा है। जिसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता।


बिक्रमगंज थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल किया जा रहा है। खासकर इंस्टाग्राम पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वर्दी और हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि रील्स बनाने में महिला दारोगा से लेकर सिपाही तक पीछे नहीं है। और ज्यादातर रील थाने में या फिर ड्यूटी के दौरान बनाई जा रही है। चुकी इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार चैनेल नहीं करता है। लेकिन पुलिस कर्मियों का रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


वायरल रील्स में सिपाही सोनू कुमार को भी हथियार के साथ रील बनाते देखा जा सकता है, लेकिन इसमें महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है बिक्रमगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनी कुमारी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लगातार वर्दी में रील बनाती नजर आ रही है। यह वीडियो कब का है? यह हमें नहीं मालूम और हम इसकी पुष्टि भी नहीं करते हैं। लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने अपने ही इंस्टाग्राम हैंडल से इन तमाम वीडियो को अपलोड किया है। 


बड़ी बात है कि रील बनाने के लिए पुलिस की वर्दी में पुलिसकर्मी पुलिस की गाड़ी और हथियार को भी प्रदर्शित कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने पहले ही पुलिस कर्मियों को वर्दी में रील बनाने पर ऐतराज जताया था। इसके बावजूद पुलिस कर्मी वर्दी,हथियार,पुलिस की गाड़ी और थाना परिसर में भोजपुरी गीतों पर रील बना रहे हैं और वायरल होने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। वायरल वीडियो कि पुष्टि फर्स्ट बिहार चैनेल नहीं करता। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी उसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।