EOU का बड़ा एक्शन: अवर निबंधक विनय सौरभ के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की अवैध संपत्ति और जली हुई नकदी जब्त

भागलपुर और सासाराम में EOU ने अवर निबंधक विनय सौरभ के ठिकानों पर छापा मारा। करोड़ों की अवैध संपत्ति और पांच लाख रुपये से अधिक जले हुए नोट जब्त। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:32:56 PM IST

Bihar

EOU की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

SASARAM: भागलपुर में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अवर निबंधन अधिकारी विनय सौरभ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पटना और भागलपुर में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। सासाराम में भी विनय सौरभ के ठिकाने पर छापेमारी की गयी। सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के सेनुआर और गौरक्षणी इलाके में एक साथ छापेमारी हुई। भागलपुर और सासाराम में हुई छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति और जले हुए पांच लाख रुपये से अधिक के नोट बरामद किया है। EOU ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विनय सौरभ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।


बता दें कि भागलपुर के सब रजिस्टार विनय सौरभ सासाराम के ही रहने वाले हैं। EOU की टीम ने भ्रष्टाचार तथा अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति मामले में इन पर कार्रवाई शुरू की है। बताया जाता है कि 188 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का इनपर आरोप है। आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग ने 21 अगस्त को इस मामले में केस दर्ज किया है। जिसमें विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। जिसको लेकर भागलपुर सहित कई ठिकानों पर छापामारी हुई है। सासाराम की टीम ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया।  विनय सौरभ के पिता सुनील सिंह यादव का कहना है कि आर्थिक अपराध की टीम उनके घर लगभग 5 घंटा से अधिक समय तक रही है। इस दौरान जमीन के कुछ कागजात भी अपने साथ ले गई। 


भागलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने भागलपुर जिला निबंधन कार्यालय में तैनात अवर निबंधन विनय सौरव के कई ठिकानों पर छापेमारी की। दरअसल अवर निबंधक बिनय सौरभ के द्वारा अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सुचना EOU को मिली थी। जिसके बाद पटना से भागलपुर और सासाराम पहुंची ईओयू की टीम ने अवर निबंधक के निवास स्थल और जिला निबंधन कार्यालय में छापेमारी की। EOU को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारियां हाथ लगी है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि विनय सौरभ के भागलपुर स्थित आवास से करोड़ों की अवैध संपत्ति और 5 लाख से ज्यादा जला हुआ नोट बरामद हुआ है। फिलहाल ईओयू के अधिकारी आगे की कार्रवाई में लगे हैं।