Bihar News: ढोंगी बाबा ने वास्तुदोष का झांसा देकर चुराया लाखों का सोना, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शहर के पटेल नगर वार्ड नंबर 29 में फर्जी तांत्रिक ने तंत्र साधना के नाम पर चोरी कर फरार हो गए।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 16 Dec 2025 10:12:14 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शहर के पटेल नगर वार्ड नंबर 29 में फर्जी तांत्रिक ने तंत्र साधना के नाम पर चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को तंत्र साधक बताकर एक घर में घुसकर वास्तुदोष का हवाला देते हुए सोने का चेन चुराया।


दरअसल, घटना के समय घर में गृहस्वामी बिजेंद्र झा और उनकी पत्नी प्रतिमा मौजूद थे। बताया गया है कि दरवाजे पर आए दोनों लोग अपने घर का पता दरभंगा जिले के कुशेश्वर हिरनी गांव बताया और कहा कि वे पैतृक घर से 12 साल तक कामुड कामोंच्छा में थे और अब 21 साल बाद अपने गांव लौट रहे हैं। उन्होंने बीते समय में हुए तकलीफ और भविष्य में संभावित परेशानियों का हवाला देकर परिवार को भ्रमित किया और घर में प्रवेश किया। 


दोनों ने घर में बताया कि वहां वास्तुदोष है और इसके कारण परिवार को बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि घर में सोना है तो सोने का चेन बेडरूम के तकिए के नीचे रखा जाए, जिसे बाद में शाम 6 बजे खोलने के लिए कहा गया। लेकिन जब परिवार ने शाम को तकिए को देखा, तो सोने का चेन गायब था। चेन की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित परिवार के बेटे, जो मधेपुरा जिले के श्री राम लाइफ इंश्योरेंस ब्रांच में कार्यरत हैं, उसने अपनी मां के लिखित आवेदन के साथ सदर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।


सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि उचित कार्रवाई की जाएगी और आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।


अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के ढोंगी तंत्र साधक कई बार लोगों को झांसा देकर आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि अजनबियों पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस घटना से यह स्पष्ट हुआ कि सतर्कता की कमी और अज्ञात लोगों पर भरोसा करने से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सख्त जांच और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।