1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 16 Nov 2025 12:41:47 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सहरसा के एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर के दहलान चौक के पास स्थित गुप्ता परिसर में शनिवार देर रात एक मनिहारी-कॉस्मेटिक गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। आग की लपटों ने देखते ही देखते भीतर रखे करीब 10 लाख रुपये के सामान को चपेट में ले लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
गोदाम मालिक दीपक गुप्ता ने बताया कि उनकी मुख्य दुकान सब्ज़ी मंडी में है, जबकि गोदाम दहलान चौक के पीछे एंबेसी होटल के पास किराए के कमरे में स्थित है। रोज की तरह वह रात 9 बजे गोदाम बंद कर घर गए थे, लेकिन रात करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दी कि गोदाम से घना धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया।
फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी गलियों और गोदाम में रखे ज्वलनशील सामग्री के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हुआ। मनिहारी के सामान, प्लास्टिक, कॉस्मेटिक ज्वेलरी और अन्य आइटम होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब ढाई घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। टीम ने बताया कि अगर आग कुछ और देर तक लगी रहती, तो आसपास के घरों और दुकानों को भी भारी नुकसान हो सकता था।
पीड़ित दीपक गुप्ता ने बताया कि गोदाम में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। प्लास्टिक, कॉस्मेटिक और मनिहारी के अधिकांश उत्पाद अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं, जिससे आग तेजी से फैल गई और कुछ भी बचाया नहीं जा सका। उन्होंने इसे अपने लिए एक बड़ा आर्थिक झटका बताया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों टीमें कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो घटना एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती थी। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन गोदाम और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है।