ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

Bihar News: हाजत से फरार हुआ अपराधी, CCTV में कैद हुई वारदात; दो पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

Bihar News: बिहार के सहरसा के बलवाहाट थाना की हाजत से खगड़िया का शातिर अपराधी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू फरार हो गया। आरोपी ने ग्रिल तोड़कर पुलिस को चकमा दिया, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। मामले में ओडी इंचार्ज और चौकीदार निलंबित किए गए हैं।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 06 Aug 2025 10:15:48 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के बलवाहाट थाना से एक शातिर अपराधी के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जो खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खूटिया गांव का रहने वाला है। उस पर मानसी रेल थाना कांड संख्या 02/25 में गोलीबारी का मामला दर्ज था और वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।


दरअसल, आरोपी को सावन के अंतिम सोमवार को बाबा मटेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद उसे बलवाहाट थाना लाया गया और हाजत में बंद कर दिया गया। लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद उसने हाजत की लोहे की ग्रिल तोड़कर फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कुछ ही सेकंड में हाजत से निकलकर थाना परिसर से भाग गया।


सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार जब मेला ड्यूटी से लौटे और उन्होंने हाजत का निरीक्षण किया, तब जाकर हकीकत सामने आई और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। थानाध्यक्ष ने स्वयं के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ओडी इंचार्ज सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और चौकीदार बुच्ची पासवान को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


SDPO ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाने से कैदी के इस तरह भाग निकलने की घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए सभी थाना प्रभारी को सतर्क रहने और हाजत की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने पूर्व नियोजित योजना के तहत यह फरारी की है। यह भी जांच की जा रही है कि उसकी मदद थाने के भीतर से तो नहीं हुई। जिले भर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है और पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।