1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 25 Dec 2025 11:23:33 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: खबर बिहार के सहरसा से है, जहां जिले के मत्स्यगंधा-नन्दलाली मुख्य में एक छात्र का शव लावारिश स्थिति में पड़ा मिला। जिसको स्थानीय लोग ईलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने जांचकर मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने मौत को लेकर पुलिस ने जांच की मांग किया है। मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड 02 निवासी मिश्री राम के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, राहुल सहरसा एमएलटी कॉलेज का छात्र था। वह रोज सुबह करीब 5:00 बजे अपने गांव से सहरसा शहर में कोचिंग की पढ़ाई करने के लिए बाईक से आया करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह भी वह रोज की तरह अपनी मोटरसाईकिल से निकाला था लेकिन करीब 7:00 बजे उन लोगों को सूचना मिली कि सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पड़ा है।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी ईलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नजदिकी थाना को दिया। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर पुछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि यह हत्या है या कुछ और।