1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 16 Jun 2025 04:13:09 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो google
SAHARSA: बाइक से बारात जाने के दौरान हाईवा की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर-महेशखुट मुख्य मार्ग की है। दोनों मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के घेलाढ थाना क्षेत्र के रामनगर, वार्ड नंबर 13 के 18 वर्षीय राजा कुमार और 18 वर्षीय क्रिशन कुमार के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
दोनों की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बड़े चाचा पप्पू शर्मा के बेटे शिवजी कुमार का शादी रविवार की रात होनी थी। जिसके लिए उनके गांव से बारात सौरबाजार क्षेत्र के फारसाहा गांव जाना था। रविवार की रात दोनों चचेरे भाई बाईक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक हाईवा ट्रक की चपेट में दोनों आ गए।
जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों द्वारा उसे उठाकर नजदीक के लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सोमवार को सौरबाजार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। सौरबाजार थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाद हाईवे छोड़कर ट्रक चालक फरार है।
दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा। इस घटना से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 
