Bihar Election 2025 : महागठबंधन में बढ़ती दरार: चुनाव में बाकी हैं महज 20 दिन, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक कुछ भी क्लियर नहीं; फिर जनता को कैसे होगा भरोसा Bihar Assembly Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से करेंगे ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत, जेडीयू ने बदला प्रत्याशी, सीमा सिंह का नामांकन रद्द, कांग्रेस में घमासान बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले?
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 12 Jun 2025 04:18:52 PM IST
हत्या या आत्महत्या? - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: सहरसा के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के कमरे से BCA के छात्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव निवासी संजय कुमार सिंह का बेटा आयुष आनंद (19) के रूप में हुई है। मृतक छात्र आयुष शहर के MLT कॉलेज में BCA का छात्र था। वह पिछले 7 महीनों से हटियागाछी, पटेल नगर स्थित ई गुरुकुल विश्वमित्र में रह रहा था।
मृतक के पिता गांव में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और मां नीतू देवी पंचगछिया स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाईजर है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश भी पुलिस को झेलना पड़ा। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच जमकर हंगामा किया।
मृतक की मां नीतू देवी का कहना है कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। चचेरी बहन स्नेहा ने शिक्षण संस्थान के संचालक पर ही हत्या का आरोप लगाया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुजाता रानी, पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस पदाधिकारी गुडडू कुमार, प्रभाकर भारती, खुशबू कुमारी, मुकेश यादव, महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
लेकिन भीड़ वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की जिद्द पर अड़ी रही। जिसके बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र पांडे भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि फंदे से लटका मिला एक छात्र का शव बरामद हुआ है।
प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, बंद कमरे से सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और जांच चल रही है। पुलिस उक्त मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। वहीं घटना के बाद से ईलाके में हडकंप मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।