Bihar News: रील्स बनाकर 'हीरो' बनना युवकों को पड़ा भारी, गाड़ी के उड़े परखच्चे; चारो अस्पताल में भर्ती

Bihar News: सहरसा हवाई अड्डे पर रील्स और स्टंट करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से चार युवक घायल हो गए हैं। वाहन जब्त हो गई है और पुलिस जांच शुरू। प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल, मॉर्निंग वॉकर्स बाल-बाल बचे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Jul 2025 12:15:33 PM IST

Bihar News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: सहरसा से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहाँ का हवाई अड्डा युवाओं के लिए स्टंट और रील्स बनाने का अड्डा बन गया है। कुछ बेअक्ल युवाओं के द्वारा यहाँ अक्सर रील्स बनाने के क्रम में तमाशा किया जाता है जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में आज शुक्रवार को हवाई अड्डे पर ही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से चार युवक घायल हो गए हैं। यातायात पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही पर भी खूब सवाल उठ रहे हैं।


यह घटना शुक्रवार सुबह सहरसा हवाई अड्डे पर हुई। जब कुछ युवक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में स्टंट और रील्स बना रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और कई मीटर तक घिसटने के बाद रुका। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।


गनीमत यह रही कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा स्टंट और रील्स बनाने के दौरान हुआ है। सहरसा हवाई अड्डा क्षेत्र आए दिन तेज रफ्तार बाइकर्स और स्टंटबाजों का अड्डा बना हुआ है लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग प्रशासन से हवाई अड्डे पर स्टंटबाजी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


रिपोर्टर: रितेश