ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar train accident : कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार जा रही ट्रेन से तीन लोग गिरे, 2 की मौत; भीड़ से परेशान हैं यात्री Diwali Bonus : केंद्रीय कर्मचारी को PM मोदी ने दिया बड़ा उपहार, 60 दिन के बोनस का किया एलान Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Road Accident : पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम ; ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन.. Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन..

बिहार के इस स्टेशन से सीधी ट्रेन नहीं, फिर भी संगम स्नान को उमड़ा सैलाब! लोग जैसे-तैसे पहुंच रहे प्रयागराज

सहरसा से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण, श्रद्धालु राज्यरानी, इंटरसिटी और अन्य ट्रेनों से पटना पहुंचकर, वहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर प्रयागराज जा रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Feb 2025 10:16:11 PM IST

station crowd

image for representation - फ़ोटो mahakumbh

महाकुंभ में संगम में स्नान की आस्था इतनी प्रबल है कि सीधी ट्रेन सुविधा न होने के बावजूद श्रद्धालु किसी तरह प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कोसी क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। श्रद्धालु सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, सरायगढ़, ललित ग्राम, सिमरी बख्तियारपुर समेत कई स्टेशनों से रवाना हो रहे हैं, लेकिन सीधी ट्रेन सेवा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सीधी ट्रेन न होने के कारण श्रद्धालु पहले राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों से पटना पहुंच रहे हैं और फिर वहां से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। इस दौरान टिकट न मिलने और भारी भीड़ के कारण यात्रा करना काफी मुश्किल हो रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन वे भी समय पर नहीं चल रही हैं। पिछले रविवार को सहरसा से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को दोपहर डेढ़ बजे रवाना होना था, लेकिन निर्धारित समय पर रैक उपलब्ध न होने के कारण यह दो घंटे से अधिक विलंब से रवाना हुई।


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सहरसा जंक्शन समेत अन्य व्यस्त स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।


श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सहरसा से बनारस, प्रयागराज और मुगलसराय जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी है। इससे यात्रियों को अधिक जगह मिलेगी और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।



श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 21 से 25 फरवरी तक सहरसा जंक्शन से प्रतिदिन दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। इनमें से एक ट्रेन सहरसा-सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर-दरभंगा होते हुए प्रयागराज जाएगी और दूसरी ट्रेन पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-गोरखपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी।



कोसी क्षेत्र से प्रतिदिन करीब 3 हजार श्रद्धालु प्रयागराज संगम स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन कुंभ स्पेशल ट्रेनों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की मांग है कि रेलवे की ओर से जल्द से जल्द अतिरिक्त ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएं।