Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Feb 2025 10:16:11 PM IST
image for representation - फ़ोटो mahakumbh
महाकुंभ में संगम में स्नान की आस्था इतनी प्रबल है कि सीधी ट्रेन सुविधा न होने के बावजूद श्रद्धालु किसी तरह प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कोसी क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। श्रद्धालु सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, सरायगढ़, ललित ग्राम, सिमरी बख्तियारपुर समेत कई स्टेशनों से रवाना हो रहे हैं, लेकिन सीधी ट्रेन सेवा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीधी ट्रेन न होने के कारण श्रद्धालु पहले राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों से पटना पहुंच रहे हैं और फिर वहां से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। इस दौरान टिकट न मिलने और भारी भीड़ के कारण यात्रा करना काफी मुश्किल हो रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन वे भी समय पर नहीं चल रही हैं। पिछले रविवार को सहरसा से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को दोपहर डेढ़ बजे रवाना होना था, लेकिन निर्धारित समय पर रैक उपलब्ध न होने के कारण यह दो घंटे से अधिक विलंब से रवाना हुई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सहरसा जंक्शन समेत अन्य व्यस्त स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सहरसा से बनारस, प्रयागराज और मुगलसराय जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी है। इससे यात्रियों को अधिक जगह मिलेगी और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 21 से 25 फरवरी तक सहरसा जंक्शन से प्रतिदिन दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। इनमें से एक ट्रेन सहरसा-सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर-दरभंगा होते हुए प्रयागराज जाएगी और दूसरी ट्रेन पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-गोरखपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी।
कोसी क्षेत्र से प्रतिदिन करीब 3 हजार श्रद्धालु प्रयागराज संगम स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन कुंभ स्पेशल ट्रेनों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की मांग है कि रेलवे की ओर से जल्द से जल्द अतिरिक्त ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएं।