1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 09:02:23 PM IST
कार्रवाई की मांग - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: सहरसा के वार्ड 07 निवासी 23 साल के अस्मित आनंद उर्फ विनीत की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिवार वालों को आशंका है कि उसके दोस्तों ने ही उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी है। दरअसल बीते बुधवार के सुबह अस्मित का शव लावारिश अवस्था मे मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाने में मिला था। अस्मित का फोटो सोशल मीडिया पर देखे जाने के बाद उसकी पहचान परिजनों ने की थी।
अस्मित आनंद उर्फ विनीत चार भाई बहनों में दूसरे स्थान पर था। अस्मित के पिता अभय कुमार यादव पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका इकलौता बेटा मधेपुरा के आरपीएम कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुका है और बीए पास करने के बाद उसके सर्टिफिकेट लेने के लिए बीते 17 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे पड़ोस के रहने वाले श्रवन कुमार के बाईक लेकर अकेले ही मधेपुरा निकल गया था।
इसके बाद उसी रोज शाम के 6:35 पर मां को फोन कर बताया कि वह 18 नवंबर को वापस घर आएगा। उसने बताया कि उसके एक दोस्त का जन्मदिन है और उस बर्थडे में वह रुक जायेगा। इसके बाद उसी रात 8:51 पर अंतिम बातचीत वह अपने दोस्त विजय से की। जिसमें उसने अपने दोस्त से हाल समाचार पूछा और बोला कि 18 नवंबर को वापस घर आएगा।
इसके बाद परिवार वालों द्वारा उसके मोबाईल पर बातचीत करने के लिए फोन किया गया तो उधर से फोन काट दिया जाता और फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था। 19 नवंबर बुधवार की शाम सोशल मीडिया के माध्यम से अस्मित आनंद का फोटो शेयर किया गया। तब परिवार वालों द्वारा बुधवार की रात मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
गुरुवार को परिवार वालों द्वारा अस्मित के शव को पुलिस के कागजी कार्रवाई के उपरांत सहरसा के शाहपुर गांव लाया गया। जहां परिजनों ने इकलौते बेटे की मौत को लेकर हत्या की बात बताई है। उन लोगों ने कहा कि जो दोस्त के घर पर वह गया था उन लोगों से पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए। सिघेश्वर थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के बुढ़ावे पुल के समीप बुधवार को लावारिस अवस्था में शव मिला था। जिसके पहचान होने के बाद परिजन को सब पोस्टमार्टम के उपरांत सौंप दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।