1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 12 Dec 2025 11:58:27 AM IST
- फ़ोटो
police custody : सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार, काशनगर थाना क्षेत्र के मौड़ा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी सोमन महतो को 11 दिसंबर को पुलिस ने 30 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई।
दोनों आरोपियों को थाना से न्यायालय ले जाने के क्रम में सोमन महतो पुलिस वाहन पर बैठते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तुरंत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में भी सुधार न होने पर उच्च चिकित्सा सुविधा हेतु उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि सोमन महतो के दिमाग में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया।
सोमन महतो की पत्नी सुलेखा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “थाने की पुलिस ने मेरे पति को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी जीभ भी कट गई है। पुलिस वालों ने हमें बाद में फोन कर अस्पताल बुलाया।” उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष और त्वरित जांच** की मांग की है।
वहीं, इस मामले में सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पुलिस पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि हिरासत में आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ी और पुलिस ने तत्काल उपचार की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि घटना की जांच उच्च अधिकारियों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
मामले ने स्थानीय लोगों और समाज में भारी चर्चा को जन्म दिया है। कुछ लोग पुलिस के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि पुलिस ने तुरंत उपचार उपलब्ध कराकर जिम्मेदारी निभाई। परिजन और स्थानीय नेता मामले पर नजर बनाए हुए हैं और निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के परिणाम और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल सोमन महतो पटना के अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।