1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 17 Nov 2025 05:35:52 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया।
पुलिस का दावा है कि तीनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेलवा निवासी बसंत कुमार, सुकेश कुमार और अभिषेक कुमार वसंत कुमार के घर में बैठकर किसी गंभीर वारदात की साजिश कर रहे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी को इस गतिविधि की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी करने पहुँची।
छापेमारी के दौरान घर से दो युवक बसंत कुमार और सुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से देसी कट्टा तथा एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। हालांकि तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि गाँव में दहशत फैलाने और अपने प्रभाव जमाने के उद्देश्य से तीनों कट्टा को बारी-बारी दस-दस दिनों के लिए अपने पास रखते थे। उनका कहना है कि तीनों ने मिलकर ही इस हथियार की खरीदारी की थी।
थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार बसंत कुमार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि फरार अभिषेक कुमार भी कई संगीन मामलों में वांछित है। पुलिस दोनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। सुकेश कुमार की संलिप्तता भी विभिन्न मामलों में पड़ताल के दायरे में है।
गिरफ्तार दोनों युवकों से लंबे समय तक गहन पूछताछ की गई। पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, फरार अभिषेक कुमार की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।