1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 24 Nov 2025 03:23:12 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सोमवार को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 निवासी 23 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि गौरव बीते रविवार को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने बनमा ईटहरी आया हुआ था। लौटने के दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह नदी में गिर गया। बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि गैस गोदाम से लगभग 100 मीटर की दूरी पर 15 फीट गहरी खाई में बाइक सवार दो लोग नदी में गिर गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति तैरकर बाहर निकल आया, जबकि दूसरा युवक गौरव कुमार लापता हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोज शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद गौरव का शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरव के चाचा जयराम यादव ने बताया कि सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजे गौरव बाइक से घर लौट रहा था। अत्यधिक कोहरे के कारण वह राइट टर्न लेने की बजाय सीधा आगे बढ़ गया, जिससे बाइक 15 फीट गहरी खाई में नदी के अंदर जा गिरी। इसी हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।