Bihar Education News: DEO साहब तो MDM डीपीओ का प्रभार अपने पास ही रखे थे...हुआ था बड़ा खेल, अब शिक्षा विभाग ने लिया यह एक्शन

Bihar Education News:शिक्षा विभाग ने सारण के तत्कालीन डीईओ विद्यानंद ठाकुर पर गंभीर आरोपों को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। एमडीएम योजना में गड़बड़ी समेत कई मामलों में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए गए हैं।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 02 Aug 2025 03:32:32 PM IST

Bihar Education News  विद्यानंद ठाकुर पर कार्रवाई  सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी  मध्याह्न भोजन घोटाला  बिहार शिक्षा विभाग जांच  विभागीय कार्यवाही बिहार  एमडीएम योजना गड़बड़ी  DEO Saran News

- फ़ोटो Google

Bihar Education News: शिक्षा विभाग के एक और अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी जो सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी थे, उन पर मध्याह्न भोजन संचालन में गड़बड़ी से लेकर कई गंभीर आरोप थे. 

डीईओ विद्यानंद ठाकुर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही

सारण जिले के तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी विद्यानंद ठाकुर के खिलाप गंभीर आरोप हैं. इन पर मध्याह्न भोजन योजना का अनुश्रवण नहीं करने, दिशा निर्देश का पालन नहीं करनें, वरीय अधिकारी के निर्देश का अवहेलना करने समेत अन्य आरोप थे. 

तीन महीने का डेडलाइन

शिक्षा विभाग ने तत्कालीन डीईओ विद्यानंद ठाकुर के खिलाफ लगे आरोपों को प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया है. वृहद जांच को लेकर विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव शाहजहां को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. शिक्षा विभाग ने तीन महीने में विभागीय कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बता दें, सारण के तत्कालीन डीईओ विद्यानंद ठाकुर वर्तमान में  विश्वविद्यालय सेवा आयोग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित हैं.