Bihar News: बस स्टैंड टैक्स के नाम पर रंगदारी वसूलना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा

Bihar News: सारण पुलिस ने दिघवारा और दरियापुर में बस स्टैंड टैक्स के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 08:48:15 AM IST

Bihar News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: सारण पुलिस ने छपरा में बस स्टैंड टैक्स के नाम पर अवैध रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिघवारा और दरियापुर थाना क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह शीतलपुर बायपास के पास बसों, ट्रकों और अन्य वाहनों से प्रति वाहन 150 रुपये की दर से बस स्टैंड टैक्स के नाम पर जबरन वसूली करता था।


वादी के लिखित आवेदन पर दरियापुर थाना (कांड संख्या 547/25) और दिघवारा थाना (कांड संख्या 333/25) में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी

1. योगेंद्र पासवान, पिता: परमेश्वर पासवान, निवासी: शीतलपुर डीह, दिघवारा

2. अर्जुन राय, पिता: पुलिस राय, निवासी: चक जलाल, दरियापुर

3. मनोज पासवान, पिता: श्यामलाल पासवान, निवासी: शीतलपुर डीह, दिघवारा

4. दिलीप सिंह, पिता: स्व. नथुनी प्रसाद सिंह, निवासी: शीतलपुर बाबू टोला, दिघवारा


पुलिस ने बताया है कि छापेमारी में दिघवारा और दरियापुर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


जनता से अपील
सारण पुलिस ने लोगों से अवैध वसूली, रंगदारी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर देने की अपील की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


रिपोर्टर: पवन कुमार सिंह