1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 05:07:17 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: सारण जिले में अपराध और अवैध शराब के खिलाफ जंग छेड़ते हुए सारण पुलिस ने एक बार फिर से सख्त तेवर दिखाए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21 नवंबर को पूरे जिले में चले विशेष अभियान में सिर्फ 24 घंटे के अंदर 40 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। इनमें से 15 वारंटी, 14 शराब पीते पकड़े गए लोग, 4 शराब कारोबारी, 4 हत्या के प्रयास के आरोपी और अन्य आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं। इतना ही नहीं, कई गांवों में छुपी देशी शराब की भट्ठियां भी ध्वस्त कर दी गईं हैं।
इस अभियान में पुलिस ने 232.42 लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 188.80 लीटर देसी और 43.62 लीटर विदेशी शराब थी। दो भट्ठियों से दो गैस सिलेंडर, दो बरनल और भारी मात्रा में महुआ भी जब्त हुआ है। साथ ही एक देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और तीन अपहृत लोगों को भी छुड़ाया गया है। वहीं, यातायात नियम तोड़ने वालों 57 वाहनों का चालान कर 1 लाख 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए ऐसे अभियान अब रोज का हिस्सा बनेंगे।
सारण के एसएसपी ने साफ कहा है कि जिले को अपराध और नशे से मुक्त करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जो लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं या अवैध शराब का धंधा चला रहे हैं, उनके लिए अब कोई जगह नहीं बचेगी। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि शराब माफिया और गुंडों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि रात में निकलना मुश्किल था। अब लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियों से माहौल में सुधार की उम्मीद जगी है।