1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jun 2025 10:20:53 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के छपरा जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में आयोजित शराब पार्टी और अश्लील नाच-गाने की महफिल ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। इस पार्टी का आयोजन एक सब-इंस्पेक्टर (SI) द्वारा किया गया था, जिसमें आर्केस्ट्रा गर्ल्स को भी बुलाया गया था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और DSP के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
दरअसल, छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो लोगों की शराब सेवन की पुष्टि मेडिकल जांच में हुई है, जबकि एक ने शराब नहीं पी थी। हालांकि, पार्टी के मुख्य आयोजक सब-इंस्पेक्टर मौके से पहले ही फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार, उसने अपनी मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके।
इस मामले में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है, जिसमें कथित तौर पर सब-इंस्पेक्टर लड़कियों को अश्लील भाषा में बुलाते और गालियां देते हुए सुना जा सकता है। पुलिस इस वायरल ऑडियो की भी जांच कर रही है ताकि पुष्टि की जा सके कि यह आवाज उसी अधिकारी की है या नहीं।
थाना प्रभारी ने बताया कि फरार सब-इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है और लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस सदर डीएपी राजकुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मामले से संबंधित किसी भी सूचना के लिए संपर्क करें ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर न्याय दिलाया जा सके। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस के अंदर अनुशासन और नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, इसलिए जांच निष्पक्ष और शीघ्र पूरा किया जाएगा।