1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 07:19:26 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करना एक युवक को भारी पड़ गया। बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें युवक खुलेआम अवैध हथियार का प्रदर्शन करता नजर आ रहा था।
वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में वीडियो की पुष्टि होने के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने मुबारकपुर गांव निवासी मोहम्मद राजा अली उर्फ शाहरुख अली के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टी फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या 412/25 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अब हथियार के स्रोत और नेटवर्क की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को हथियार कहां से मिला, इसके पीछे किसी गिरोह की भूमिका है या नहीं, इस दिशा में जांच की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के गैरकानूनी कंटेंट से दूरी बनाए रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सारण से पवन कुमार की रिपोर्ट