सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब

सोनपुर मेला 2025 में देशी-विदेशी पर्यटक लग्जरी स्वीस कॉटेज, मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट का आनंद ले रहे हैं। बिहार पर्यटन निगम ने 900 रुपये से शुरू होने वाले टूर पैकेज, लग्जरी वाहनों और कपल्स के लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 06:19:59 PM IST

बिहार

विश्व प्रसिद्ध हरिहर सोनपुर मेला - फ़ोटो सोशल मीडिया

SARAN: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक बार फिर देश-विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है। एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में विख्यात इस मेले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 


बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटक ग्राम का निर्माण कराया गया है, जहां मेले में स्थित लग्जरी मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसमें जापान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों ने ठहरकर मेला क्षेत्र का आनंद लिया है। इसके साथ ही पर्यटकों को सोनपुर मेला भ्रमण कराने हेतु टूर पैकेज की व्यवस्था भी दी गई है। जिसमें पटना से मेला स्थल तक पर्यटकों के ठहरने से लेकर उनके घूमने-फिरने और भोजन तक की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। 


स्वीस कॉटेज में लग्जरी मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट 

देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए मेला स्थल के समीप ही पर्यटक ग्राम में अत्याधुनिक लग्जरी स्वीस कॉटेज का निर्माण किया गया है। इन टेंटों का निर्माण दो श्रेणी में किया गया है। इनकी भव्यता के कारण इन लग्जरी टेंटों को मिनी दरबारी और राजवाड़ी का नाम दिया गया है। सोनपुर में राजसी अंदाज वाले कई टेंट लगाए गए हैं। मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट में पंचसितारा होटल की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन लग्जरी टेंटों का किराया देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग निर्धारित किये गए हैं। देशी पर्यटकों के लिए इसका किराया 3,000 प्रति रात और विदेशी पर्यटकों के लिए 5,000 प्रति रात निर्धारित है। इन पूर्णत: वातानुकूलित लग्जरी टेंट्स में अटैच्ड बाथरूम, 24 घंटे बिजली-पानी, भोजन आदि के साथ सुरक्षा की पूरी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।


पर्यटकों के लिए उपलब्ध है लग्जरी वाहन की सुविधा 

बिहार पर्यटन विकास निगम पटना से सोनपुर मेला तक लोगों के आने-जाने के लिए विशेष लग्जरी वाहनों के परिचालन की व्यवस्था कर रखी है। पर्यटकों के लिए इन लग्जरी वाहनों का परिचालन पटना के वीर चंद पटेल पथ और उसके समीप ही दारोगा राय पथ स्थित सिख हेरिटेज गुरु नानक भवन से किया जा रहा है। पर्यटकों को सोनपुर मेला के भ्रमण के लिए दारोगा राय पथ स्थित कौटिल्य विहार से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है। एसी बस व डेकर बस का किराया प्रति व्यक्ति 900 रूपये, ट्रैवलर एसी का किराया 950 रूपये, इनोवा का किराया 1,100 रूपये, विंगर का 900 रूपये, इटियोस का 1,300 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित है।


कपल्स के लिए स्पेशल टूर पैकेज मात्र 6,000 रुपए में 

इस बार सोनपुर मेले में कपल्स के लिए स्पेशल टूर पैकेज का भी इंतजाम किया गया है। मात्र 6,000 रुपये प्रति कपल की राशि में कपल्स को होटल में ठहरने,  इटियोस एसी वाहन, अनुभवी टूरिस्ट गाइड,  ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डिनर, जैसी सुविधा दी गई है। बता दें कि प्राचीन काल से सोनपुर में गंगा और गंडक नदियों के पवित्र संगम स्थल पर लगने वाला हरिहर क्षेत्र का यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होता है। कार्तिक पूर्णिमा से एक एक महीने तक गंगा और गंडक के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालु स्नान कर एशिया के सबसे बड़े पशु मेले का नजारा देखने पहुंचते हैं। मेले का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बिहार पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर- 8544418314  पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।