1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 28 Dec 2025 11:22:58 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही घाट पुल पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। मुसरीघरारी से घर लौट रही हुंडई वेन्यू कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। पुल पार करते समय कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरी कार धू-धू कर जलने लगी।
कार चला रहे चालक शुभंकर कुमार झा, जो शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बोरज गांव निवासी विनोद कुमार झा के पुत्र हैं, ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार का गेट जाम हो गया। इसके बाद उन्होंने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर और बहेड़ी से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। जली हुई कार का नंबर बीआर 07 एयू 5097 बताया गया है। इस हादसे में लगभग 11 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।
घटना के बाद कुछ समय तक पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकलते देख राहत की सांस ली।
इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। कार मालिक का आवेदन प्राप्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।