IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ? बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद
1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 25 Sep 2025 09:15:06 PM IST
जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो सोशल मीडिया
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दबंग मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। मुखिया के मर्डर की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।
मृतक की पहचान करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी के रूप में हुई है। घटना उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर की है, जहां इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना के सभी बिन्दुओं की जांच शुरू की। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगा रही है।
यह घटना उस वक्त हुई जब मनोरंजन गिरी करिहारा पंचायत भवन के पास ही पुराने पानी टंकी के कमरे के बाहर बैठे हुए थे।रात के अंधेरे में अपराधी मौके पर पहुंचे और मुखिया पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।मुखिया को कई गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।कई इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। मुखिया के मर्डर की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।
मृतक की पहचान करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी के रूप में हुई है। घटना उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर की है, जहां इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का कई खोखा बरामद किया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।और घटना के सभी बिन्दुओं की जांच शुरू की। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर ही मुखिया की हत्या की गई है।मृतक मुखिया पर भी हत्या के अलावे कई आपराधिक मामले चल रहे थे।पुलिस परिजनों से बातचीत कर घटना के सही कारणों का पता लगा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुखिया मनोरंजन गिरी के गांव के ही एक युवक बिक्रम गिरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी जिसमे मुखिया को ही नामजद अभियुक्त बनाया गया था।तब से मनोरंजन गिरी पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे।