ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ?

Bihar News: मानव तस्करी का पर्दाफाश, प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग लड़की को बेचा, दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब दो महीने पहले प्रेम जाल में फंसा कर बेच दी गई एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

1st Bihar Published by: Abhishek Updated Wed, 02 Jul 2025 01:48:47 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब दो महीने पहले प्रेम जाल में फंसा कर बेच दी गई एक नाबालिग लड़की को पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की है, जहां की एक नाबालिग लड़की को स्थानीय युवक ने प्रेम संबंधों में फंसा कर पहले उत्तर प्रदेश ले गया और फिर वहाँ उसे 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया। लड़की के परिजनों ने इस घटना की शिकायत उजियारपुर थाने में दर्ज कराई थी।


मामले को गंभीरता से लेते हुए दलसिंहसराय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और खुफिया सूत्रों की मदद से जांच शुरू की। लगातार दो महीने की मेहनत के बाद पंजाब के एक इलाके से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया और दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक वही युवक है जिसने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था, जबकि दूसरा व्यक्ति खरीद-फरोख्त में शामिल था। दोनों आरोपियों को उजियारपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा, यह बेहद चिंता का विषय है कि किस प्रकार कुछ असामाजिक तत्व भोली-भाली लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे मामलों को लेकर विशेष रूप से ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में जागरूकता फैलाई जाए। अभिभावकों और स्कूलों को चाहिए कि वे किशोरियों को सतर्क करें और उनके जीवन में करियर तथा शिक्षा के महत्व को समझाएं। पुलिस के अनुसार, इस तरह की घटनाओं में हाल के वर्षों में वृद्धि हुई है, जिसमें युवतियों को प्रेम-प्रसंग के बहाने बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचा जा रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस अब अंतरराज्यीय मानव तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।