Bihar News: गर्लफ्रेंड से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने युवक-युवती की करा दी शादी

Bihar News: बिहार के शिवहर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक को भारी पड़ गया. एन वक्त पर लड़की के घर वालों की नींद खुल गई और फिर उन्होंने दोनों की पकड़कर शादी करा दी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Jan 2025 06:54:36 PM IST

Bihar News

ग्रामीणों ने बना दी जोड़ी - फ़ोटो reporter

Bihar News: प्रेम प्रसंग से जुड़े कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता है तो प्रेमिका के घर वाले रंगे हाथ पकड़ लेते हैं. ऐसा ही एक मामला शिवहर जिला से भी सामने आ रही है. 


दरअसल, शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है. लड़का और लड़की के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की ने लड़के को रात में अपने घर बुला लिया और जैसे ही दोनों मिलने पहुंचे प्रेमिका के घरवाले जग गए और दोनो को रंगेहाथ धर दबोचा. लड़की के परिवार वालों ने दोनों की हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करा दी.


नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि लड़का और लड़कीं दोनों बालिक है. दोनो को अपनी ज़िंदगी जीने का अधिकार है. फिर भी दोनो तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

रिपोर्ट- समीर कुमार झा