Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में... बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Aug 2025 10:37:45 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: चुनावी साल में बिहार को एक और बड़ी सौगात मिली है। सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई "अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन" का परिचालन शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 8 अगस्त को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर गृह मंत्री शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे।
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच इस नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। संजय झा ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री से मुलाकात कर यह मांग उठाई थी। इसके बाद रेलवे ने ट्रेन के संचालन की स्वीकृति देते हुए समय-सारणी भी तय कर दी है।
फिलहाल यह अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन के शुरू होने से न केवल दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच यात्रा अधिक सुगम होगी, बल्कि इससे मां जानकी के प्राकट्य स्थल पुनौराधाम में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है। यह ट्रेन धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है।
रेलवे बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में ट्रेन की समय-सारणी निर्धारित की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार, यह ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन सीतामढ़ी से रात 10:15 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद के चिपयाना बुजुर्ग स्टेशन, कानपुर, बाराबंकी जंक्शन और पनियहवा स्टेशन पर होगा। इससे इन इलाकों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। रेल मंत्रालय ने बताया कि जरूरत के अनुसार भविष्य में इस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है।
यह ट्रेन 'अमृत भारत' योजना के तहत चलाई जा रही है, जो देशभर में आधुनिक, तेज़ और सुविधाजनक रेल सेवाओं को बढ़ावा देने की सरकार की एक पहल है। यह कदम चुनावी वर्ष में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बिहार के लिए विकास के एजेंडे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।