BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह

नित्यानंद राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने का जो अभियान चल रहा है, यह मंदिर उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी होगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Jul 2025 09:38:20 PM IST

Bihar

सीता जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास - फ़ोटो REPOTER

SITAMARHI: सीतामढ़ी जिले के पवित्र पुनौरा धाम में मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण की ऐतिहासिक पहल अब साकार रूप लेने जा रही है। सीतामढ़ी पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पुनौरा धाम पहुंचकर प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 8 अगस्त को देश के गृह मंत्री अमित शाह स्वयं मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे।


उन्होंने कहा कि यह मंदिर केवल एक भवन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना, जन आस्था और रामायण कालीन गौरव का प्रतीक बनेगा। मां जनकनंदिनी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण पूरे देश के सीताराम भक्तों के लिए गर्व, आस्था और उत्साह का विषय है। नित्यानंद राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने का जो अभियान चल रहा है, यह मंदिर उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी होगा।


यह क्षण न केवल सीतामढ़ी बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए आस्था, संस्कृति और राष्ट्रगौरव का गौरवपूर्ण पर्व बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया की सीता मंदिर का भव्य निर्माण देश भर में माता सीता और राम के भक्तों के लिए खुशी का पल है।