Bihar News: दिवाली और छठ को लेकर पटना के लिए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत, हवाई सफर होगा आसान PM Modi : PM मोदी आज शुरू करेंगे ₹35,440 करोड़ की 3 मेगा योजनाएं, किसानों को बड़ी सौगात Patna News: पटना में चुनावी गहमागहमी के बीच छठ महापर्व की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने कसी कमर, गंगा घाटों पर विशेष तैयारी Patna News: पटना में चुनावी गहमागहमी के बीच छठ महापर्व की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने कसी कमर, गंगा घाटों पर विशेष तैयारी Bihar News: तेजस्वी के भूमिहार कार्ड ने उड़ाई 'नीतीश' की नींद ! पूर्व MP अरूण कुमार की कैसे हो रही JDU में वापसी..जदयू में कल किस तरह की रही हलचल ? सबकुछ जानें... Bihar News: चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का बिहार दौरा, सिताब दियारा में JP को करेंगे नमन Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Jun 2025 07:38:12 PM IST
सीवान में PM मोदी का कार्यक्रम - फ़ोटो google
Pm Modi In Bihar: 20 दिन बाद पांचवी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 20 जून 2025 को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनका कार्यक्रम देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की धरती सीवान में होगा। जहां 5736 करोड़ रुपये की कुल 22 विकास परियोजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पाटलिपुत्र जंक्शन और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी आ गया है।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम (20 जून 2025)
11:15 AM: कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
11:50 AM: जसौली (सिवान) हेलीपैड पर आगमन
12:00 PM*: कार्यक्रम स्थल (जनसभा स्थल, NH‑531 पचरुखी बाईपास) सिवान में प्रवेश
12:00–1:15 PM: लगभग ₹10,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला अनावरण
PMAY‑U के पहले क़िस्तों का विमोचन करेंगे
वंदे भारत एक्सप्रेस (पटलिपुत्र–गोरखपुर) का वर्चुअल फ्लैग ऑफ
मरहौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री से इंजनों का निर्यात–फ्लैग ऑफ
जल, बिजली, सीवरेज, सेवरीज, बैटरी स्टोरेज, STP सहित कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स
प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे; राजनेतिक सन्देश भी देंगे
1:15 PM: सीवान में जनसभा समाप्त
1:25 PM: हेलीकॉप्टर द्वारा जसौली से प्रस्थान
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एकबार फिर यानि कल प्रधानंत्री सिवान दौरे पर आ रहे है । सिवान से ही वे मोतिहारीं में भी कुछ योजनाओ का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले है । जिसमे कल वंदे भारत ट्रेन भी उत्तर बिहार के लोगो के लिए देने जा रहे है । यह ट्रेन पाटलिपुत्र से बापूधाम होते हुए गोरखपुर को जाएगी । जिसका प्रधानमंत्री कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान से ही अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत करोड़ों रुपए के लागत से मोती झील के किनारे बनने वाले 187 किलोमीटर के सीवरेज नेटवर्क का शिलान्यास भी वीडियो कॉन्फ्रन्स के माध्यम से करेंगे, जिसकीं तैयारी पूरी कर ली गई है ।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि 20 दिन बाद दूसरी बार और इस वर्ष पांचवीं बार प्रधानमंत्री का बिहार आना इस राज्य के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। चौधरी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) के 53,666 लाभुकों के खाते में योजना राशि की पहली किस्त के रूप में 51 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। इसके साथ ही 6684 गरीबों को मकान की चाबी सौंप कर गृह प्रवेश कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जाति-धर्म पूछे बिना गरीबों को पक्का मकान देती है, मुफ्त में गैस कनेक्शन और सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराती है, 30 करोड़ जन-धन खाते खोलवाती है और मुफ्त राशन भी देती है, इसलिए गरीबों के नाम पर स्वार्थ की राजनीति करने वालों की छाती फट रही है।
सम्राट चौधरी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा का स्वागत करने के बजाय उस पर ओछी टिप्पणी करना विपक्ष की हताशा का संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रथम मंत्री मोदी अमृत भारत की 11 और नमामि गंगे की 4 परियोजनाओं का शिलान्यस करेंगे । इस पर 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे । इसके अलावा वे वैशाली-देवरिया रेलखंड का उद्घाटन करेंगे । चौधरी ने कहा कि 29-30 मई को प्रधानमंत्री की दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ था। सिवान विकास के इस सफर की अगली मंजिल का गवाह बनेगा।