ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक BIHAR NEWS : कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, लूट और रंजिश की आशंका, जांच के लिए एसआईटी गठित IPL 2026 Auction: इस दिन होगी IPL ऑक्शन, टीमों में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू; BCCI ने तय की रिटेंशन की तारीख Memory tricks: खेल-खेल में बढ़ाएं मेमोरी – बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुछ आसान उपाय एनडीए से बड़ी खबर,अगले कुछ घंटों में कैंडिडेट के नाम के साथ आने वाला है फाइनल लिस्ट;शुरू हुई अंतिम दौर की मंथन

सुपौल नाव हादसा: बैंगा नदी में डूबी 4 महिलाओं की तलाश में जुटी NDRF, ड्रोन कैमरे की मदद से खोजबीन जारी

सुपौल में नाव पलटने से लापता 12 लोग डूब गये थे। 7 को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन 1 महिला को नहीं बचा पाए। वही 4 महिलाओं की तलाश जारी है। एनडीआरएफ ड्रोन कैमरे की मदद से 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Wed, 24 Sep 2025 03:40:35 PM IST

बिहार

ड्रोन से सर्च अभियान - फ़ोटो सोशल मीडिया

SUPAUL: नदी में डूबे लापता चार महिलाओं की तलाश जारी है। करीब 20 घंटे से एनडीआरएफ तलाश में जुटी है। ड्रोन कैमरे से नदी में डूबीं महिलाओं की खोजबीन जारी है। घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत के बेलापट्टी वार्ड 2 की है। मंगलवार 23 सितंबर की शाम घास लेकर लौटते वक्त नाव से बैंगा नदी पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर नाव पलटने से 12 लोग डूब गए थे। ग्रामीणों की मदद से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही एक महिला को भी नदी से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वही 4 महिला अब भी लापता है। 


अधिकारियों की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम लगातार लापता लोगों को ढूंढने में लगी है। पिछले 19 घंटों से बैंगा नदी में लापता लोगों को खोजा जा रहा है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पटना से एनडीआरएफ की टीम ड्रोन कैमरा के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और अब एनडीआरएफ की टीम ड्रोन कैमरा के जरिए बैंगा नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है।


बैंगा नदी में नाव डूबने के बाद लापता लोगों की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत के चकला गांव वार्ड 2 निवासी मटर मुखिया की शादीशुदा 35 वर्षीय पुत्री (1) काजल कुमारी (यह दो बच्चों की मां है दो बेटा है) काजल की मां संजन देवी की कल शाम इसी हादसे में डूबने से मौत हो गई। (2) जोगो मुखिया की पत्नी सावित्री देवी (45) , (3) नरेश मुखिया की पत्नी मंजुला देवी (30) और (4) बिरेश मुखिया की पत्नी ममता देवी (30) शामिल है। लापता सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।


ग्रामीणों की मदद से बची इनकी जान

नाव‌ पर सवार महिलाओं में (1) 38 वर्षीय संजन देवी (मृतका) पति मटर मुखिया (2) 30 वर्षीय गौरी देवी पति चंदन मुखिया (3) 55 वर्षीय पतरी देवी पति कमलेश्वरी मुखिया (4) 35 वर्षीय ललिता देवी पति कामू मुखिया (5) 35 वर्षीय अवधि देवी पति जागो मुखिया (6) 30 वर्षीय ममता देवी पति बिरेश मुखिया (7) 30 वर्षीय मंजुला देवी पति नरेश मुखिया (8) 31 वर्षीय सरिता देवी  बिंदुओं मुखिया (9) 35 वर्षीय काजल देवी पिता मटर मुखिया (10) 15 वर्षीय रीमा कुमारी पिता बिरेंद्र मुखिया (11) 13 वर्षीय नेहा कुमारी पिता बिरेंद्र मुखिया (12) 32 वर्षीय सविता देवी पति सुरेंद मुखिया सभी छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत के चकला वार्ड 2 निवासी बताए जा रहे हैं।


वही मृतका की पहचान 38 वर्षीय संजन देवी (मृतका) पति मटर मुखिया छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत के चकला वार्ड 2 के रहने वाली हैं। इधर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी है, लापता लोगों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सभी टकटकी लगाकर एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं और अपने लापता परिजन के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के बाद से इस नदी पर पुल नहीं बना है। नेता लोग इलेक्शन में वोट मांगने आते हैं और फिर पुल बनाने का दिलाशा देकर इधर आना ही भूल जाते हैं। लोगों ने बताया कि यह नदी दो पंचायत त्रिवेणीगंज प्रखण्ड के हरिहरपट्टी और गुड़िया पंचायत को आपस में जोड़ती है। वर्षों पूर्व सड़क नदी के दोनों ओर पूर्ण कर लिया गया लेकिन यहां बीच में पुल का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। हमलोगों का अधिकांश खेतिहर जमीन नदी के उस पार है। प्रतिदिन हमलोगों को खेती और अन्य कामों से उस पार जाना पड़ता है लेकिन जाने का एक मात्र रास्ते के बीच में यह नदी है जिस पर पुल नहीं है।


 ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग स्थानीय स्तर पर नदी में जब पानी कम रहता है, तब हमलोग चचरी का निर्माण करते हैं और फिर नदी के उसपार जाते आते हैं। बारिश और नदी में अधिक पानी रहने के बाद चचरी टूटने पर निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है। नाविक उस पार और इस पार लाने ले जाने के लिए भाड़ा लेते हैं। मोटरसाइकिल का 20 रुपया, प्रति व्यक्ति 5 रुपया और साइकिल सवार को 10 रुपया देना पड़ता है।घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक संजन देवी और लापता लोगों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो- रो कर बुरा हाल है। अनुमंडल प्रशासन एसडीएम अभिषेक कुमार,एसडीपीओ विभाष कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार,एनडीआरएफ की टीम और ड्रोन कैमरा के साथ एनडीआरएफ की स्टेट टीम भी मौजूद हैं। सभी लापता लोगों की तलाश पिछले 20 घंटे से की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। ड्रोन की मदद से सर्च अभियान जारी है। मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि,भावी विधायक प्रत्याशी सहित कई नेता मौजूद हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी जा रही है।