BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक BIHAR NEWS : कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, लूट और रंजिश की आशंका, जांच के लिए एसआईटी गठित IPL 2026 Auction: इस दिन होगी IPL ऑक्शन, टीमों में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू; BCCI ने तय की रिटेंशन की तारीख Memory tricks: खेल-खेल में बढ़ाएं मेमोरी – बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुछ आसान उपाय एनडीए से बड़ी खबर,अगले कुछ घंटों में कैंडिडेट के नाम के साथ आने वाला है फाइनल लिस्ट;शुरू हुई अंतिम दौर की मंथन
1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Tue, 26 Aug 2025 09:22:23 PM IST
राष्ट्रध्वज का अपमान - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां वोट अधिकार यात्रा के दौरान राष्ट्रध्वज तिरंगे का अपमान किया गया। यात्रा के दौरान अप्रत्याशित भीड़ ने अंबेडकर चौक के पास तिरंगे को पैरों से कुचल दिया। जिसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी नेताओं ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए थाने में शिकायत की है। बीजेपी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयंत कुमार मिश्र ने सुपौल सदर थाने में लिखित आवेदन दिया है और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मामले में कार्रवाई किये जाने की भी मांग की है।
मंगलवार को देश की सियासत का केंद्र बिहार का सुपौल जिला बन गया। जब वोट अधिकार यात्रा शहर की ऐतिहासिक गलियों से निकली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से इस यात्रा का नेतृत्व किया।
यात्रा की शुरुआत शहर के हुसैन चौक से हुई और फिर यह महावीर चौक, लोहियानगर चौक होते हुए डिग्री कॉलेज चौक से आगे बढ़कर किशनपुर, सरायगढ़ होते हुए सीमावर्ती क्षेत्र मझारी के पास जाकर संपन्न हुई।यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। सड़क के दोनों ओर उमड़ी भारी भीड़ नेताओं की एक झलक पाने के लिए बेचैन नजर आई। जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर स्वागत, फूल-मालाओं से अभिनंदन और नारों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया।
सुपौल की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आई। इस ऐतिहासिक जनसैलाब ने यात्रा को खास बना दिया और सियासी गलियारों में नए समीकरणों की आहट भी तेज कर दी। वहीं दूसरी ओर यात्रा के दौरान अप्रत्याशित भीड़ ने अंबेडकर चौक के समीप तिरंगे को कुचल दिया,जिसका किसी ने वीडियो बना लिया है जो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है बीजेपी नेताओं ने इसे तिरंगे का अपमान बताया है बीजेपी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयंत कुमार मिश्र ने सुपौल सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।