1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Jul 2025 02:21:22 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग (एनएच-22) पर दिग्गी ओवरब्रिज के पास ताजिया जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद जब्बार की डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। मोहम्मद जब्बार अपने 10 वर्षीय बेटे को ताजिया जुलूस में खोजने के लिए घर से निकले थे, जो जुलूस देखने गया हुआ था। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
घटना उस समय हुई जब मोहम्मद जब्बार दिग्गी ओवरब्रिज के पास जुलूस स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि भीड़ और अव्यवस्था के बीच वह डीजे ट्रॉली के नीचे आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं और वह चार भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर पर थे।
इस हादसे की सूचना मिलते ही काजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया है कि ताजिया जुलूस उनके थाना क्षेत्र से निकला था और यह हादसा दिग्गी ओवरब्रिज के पास हुआ है। पुलिस ने डीजे ट्रॉली चालक और जुलूस के आयोजकों से पूछताछ भी की है।