Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल

Bihar News: वैशाली के हाजीपुर में करबला के पास दो तजिया जुलूसों में अखाड़ा खेलने को लेकर हुई झड़प, पत्थरबाजी में कई घायल। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह स्थिति नियंत्रित की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Jul 2025 08:34:26 AM IST

Bihar News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: वैशाली के हाजीपुर से बड़ी खबर है, जहां करबला के पास दो तजिया जुलूस आपस में ही भिड़ गए। अखाड़ा खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया है।


यह घटना सोमवार को वैशाली जिले के हाजीपुर में करबला के पास हुई है। बिदुपुर से आए दो तजिया जुलूसों के बीच अखाड़ा खेलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग चोटिल भी हो गए।


इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार और एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों जुलूसों के बीच अखाड़ा लहराने को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हालात को काबू में किया है।


फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


रिपोर्टर: विक्रमजीत