महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू Bihar Election 2025: क्यों नहीं हो पा रहा सीटों का बंटवारा? एनडीए और महागठबंधन दोनों में मंथन जारी; अब इस फार्मूला से होगा फैसला; जानिए
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 31 Jul 2025 08:42:27 PM IST
रेलवे विस्तार योजना - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
VAISHALI: छपरा ग्रामीण- हाजीपुर–शाहपुर पटोरी–बछवाड़ा और बरौनी- कटिहार खंड पर तीसरी और चौथी लाइन का डीपीआर तैयार किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। पूर्व मध्य रेल में (1) छपरा ग्रामीण- सनपुर हाजीपुर -शाहपुर पटोरी–बछवाड़ा, (2)हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर- बछवारा तथा (3) बरौनी - कटिहार खंड में लगभग 450 किलो मीटर लंबी तीसरी और चौथी लाइन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने का कार्य रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया था।
प्रथम चरण में लगभग 311 किलोमीटर लंबे छपरा ग्रामीण- सोनपुर-हाजीपुर–शाहपुर पटोरी–बछवाड़ा तथा बरौनी- कटिहार खंड के लिए तीसरी और चौथी लाइन के कार्य हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है । प्रस्तावित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को रेलवे बोर्ड भेजने से पहले महाप्रबंधक/ पूर्व मध्य रेल और अन्य विभाग अध्यक्षों द्वारा आज मुख्यालय हाजीपुर में इसकी गहन समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। 311 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी लाइन के इस कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 8600 करोड़ की लागत आएगी। शीघ्र ही विस्तृतत परियोजना रिपोर्ट (DPR) रेलवे बोर्ड को स्वीकृत हेतु भेजा जाएगा।
प्रस्तावित मार्ग भारतीय रेलवे के “उच्च घनत्व नेटवर्क मार्ग” (HDN Route) पर है। प्रस्तावित खंड दिल्ली-गुवाहाटी वाया रोजा-गोरखपुर-कुमेदपुर, “उच्च घनत्व नेटवर्क मार्ग” (HDN Route) का एक हिस्सा है। चूंकि यह मार्ग पूर्वोत्तर भारत को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ता है, इसलिए यह खंड अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है साथ ही इस खंड में यात्री गाड़ियों के साथ-साथ मालगाड़ियों की मांग भी बहुत अधिक है । इसलिए इन मार्गों में रुकावटों को दूर करने के लिए प्रस्तावित खंड पर तीसरी और चौथी लाइन की क्षमता वृद्धि का कार्य प्रस्तावित किया गया है।
यह मार्ग बिहार के कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली और सारण जिले से गुजरेगी । विभिन्न जिलों में इसकी लंबाई यथा कटिहार में 41.25 किमी, भागलपुर में 40.10 किमी, खगड़िया में 49.80 किमी, बेगुसराय में 70.15 किमी, समस्तीपुर में 15.00 किमी, वैशाली में 38.10 किमी और सारण में 56.39 किमी होगी । इस कार्य के अंतर्गत कुरसेला के निकट कोसी नदी पर तथा हाजीपुर के समीप गंडक नदी पर नया रेलवे पुल बनाया जाएगा । इसके अतिरिक्त कुल 21 बड़े और 82 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे। कुल 69 स्थानों पर LHS बनाकर समपार फाटकों को हटाया जाएगा। दूसरे चरण में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बछवारा खंड में तीसरी और चौथी लाइन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भेजा जाएगा। बछवारा-बरौनी खंड में तीसरी और चौथी लाइन का कार्य पहले से ही स्वीकृत है और यह कार्य प्रगति पर है।