ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Bihar News: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा बिहार का यह मंदिर, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा हरिहरनाथ मंदिर को अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Jun 2025 09:01:19 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा हरिहरनाथ मंदिर को अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत मंदिर के आसपास के पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


सोनपुर स्थित यह मंदिर अपनी धार्मिक विशिष्टता के कारण विशेष महत्व रखता है। यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान शिव और भगवान विष्णु की एक ही शिवलिंग में स्थापना है। यही कारण है कि यह मंदिर आम जनमानस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भी गहरी आस्था का केंद्र है। हर साल सोनपुर मेला के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, और अब सरकार चाहती है कि यह स्थल केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो।


इस भव्य योजना के तहत हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जो गंगा और गंडक नदी के संगम से लेकर मंदिर तक फैला होगा। सारण जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने खुद मंदिर पहुंचकर फेज-1 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने काली घाट से दीघा पुल तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए कंसल्टेंट टीम के साथ विस्तृत चर्चा की।


डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कॉरिडोर के निर्माण के दौरान काली घाट से मंदिर तक किसी भी नए अनधिकृत निर्माण पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए, ताकि मूल योजना प्रभावित न हो। फेज-1 की प्रगति के साथ-साथ अब फेज-2 के लिए भी सुव्यवस्थित कार्य योजना और मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें मंदिर परिसर, घाटों, यातायात प्रबंधन, पार्किंग सुविधा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, और पर्यटन सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।


मंदिर कमेटी के सचिव विजय सिंह ने सरकार और पर्यटन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हरिहरनाथ मंदिर अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभरेगा। इस विकास से न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।”