ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

गाड़ी सं. 03571/03572 मोकामा-बख्तियारपुर-मोकामा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Apr 2025 09:18:26 PM IST

BIHAR

ट्रेनों का परिचालन - फ़ोटो GOOGLE

HAJIPUR: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य  चलायी जा रही निम्न स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है । इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत् रहेगा। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।


1.    गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

2.    गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

3.    गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल के कुल 70 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी ।


4.    गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

5.    गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 87 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 01.04.2025 से 30.07.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.04.2025 से 31.07.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

6.    गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05552 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05551 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल 02.04.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।


7.    गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 03303 दानापुर-आरा स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 03304 आरा-दानापुर स्पेशल 02.04.2025 से  01.08.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

8.    गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 18 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 02.04.2025 से   30.07.2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल  04.04.2025 से 01.08.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 

9.    गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 


10.    गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

11.    गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 52 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 02.04.2025 से 30.07.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी ।

12.    गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 


13.    गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

14.    गाड़ी सं. 03322/03321 राजगीर-कोडरमा-राजगीर स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

15.    गाड़ी सं. 03571/03572 मोकामा-बख्तियारपुर-मोकामा स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।


16.    गाड़ी सं. 03668/03667 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

17.    गाड़ी सं. 03656/03655 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 122 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.04.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।