Bihar NDA seat sharing : जीतन राम मांझी को सिर्फ 7 सीट,कहा - मुझे मंजूर नहीं ... ; अब कैसे सुलझे मामला ? Bihar News: बिहार में कहां मिले लावारिस हालत में दो बैग? रेल यात्रियों के बीच मच गया हड़कंप Bihar News: बिहार में कहां मिले लावारिस हालत में दो बैग? रेल यात्रियों के बीच मच गया हड़कंप Bihar STET Admit Card 2025 : बिहार एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी Sleep Problems in Youth: क्यों बढ़ रही है युवाओं में नींद की समस्या, जानकर रह जाएंगे दंग Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता के दौरान हर दिन बरामद हो रही बड़ी रकम, जब्त पैसों का क्या करता है चुनाव आयोग? Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता के दौरान हर दिन बरामद हो रही बड़ी रकम, जब्त पैसों का क्या करता है चुनाव आयोग? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह में नाबालिग लड़के की संदिग्ध मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह में नाबालिग लड़के की संदिग्ध मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर जलसा के बाहर फैंस की भारी भीड़, KBC के सेट पर खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 15 May 2025 10:15:24 PM IST
तेजप्रताप Real फाइटर - फ़ोटो google
BIHAR: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री व भाजपा नेता जीवेश मिश्रा अचानक लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की तारीफ करने लगे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहने लगे कि तेजप्रताप यादव फाइटर हैं, बहुत जल्द अपनी पार्टी में फाइट करने वाले हैं। क्योंकि बड़ा लड़का उत्तराधिकारी होता है वह हक उन्हें आज तक नहीं मिल पाया है। लालू परिवार ने उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप में शानदार लीडरशीप वाली क्वालिटी है।
मीडिया ने जीवेश मिश्रा से पूछा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि तिरंगा यात्रा पाकिस्तान में निकाली जाए। इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकाले तो हम उनके साथ है, पार्टी की भेद भुलाकर मैं उनके साथ तिरंगा फहराने पाकिस्तान जाऊंगा। वही इस दौरान मंत्री जी तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे। कहने लगे कि तेजप्रताप के साथ धोखा हो रहा है। तेजप्रताप जी को हासिये पर लालू परिवार में रखा गया है। जबकि राजा महाराज के टाइम में बड़े बेटे को उत्तराधिकारी बनाया जाता था। लेकिन तेजप्रताप यादव को साइड कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था लेकिन उनके साथ छल हो गया है। लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया है। आज ना कल तेजप्रताप को मैदान में आकर अपने लिए अधिकार मांगना पड़ेगा। तेजप्रताप को आज ना कल अपने अधिकार के लिए घर में युद्ध करना होगा। अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी जैसे कौरव और पांडव के बीच हुआ था। तेजप्रताप तो रीयल फाइटर हैं ही, पहले तो अपनी पार्टी में बहुत जल्दी फाइट करने वाले हैं।
बिहार में RJD और भाजपा राजनीति की दो धुरी है, जंहा दोनों पार्टिया एक दूसरे की नीतियों और नेताओ को निशाने पर लेने का कई मौक़ा हाथ से जाने नहीं देते है। एक अजब तब दिखा जब भाजपा के एक बड़े नेता और बिहार सरकार में एक मंत्री RJD के युवराज और लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे। मंत्री जीवेश मिश्रा ने RJD में तेजस्वी यादव के सामने तेजप्रताप यादव के छोटे कद से दुखी दिखे। जीवेश मिश्रा ना केवल तेजप्रताप यादव के उज्जवल राजनितिक भविष्य के लिए चिंतित दिखे बल्कि तेजप्रताप यादव को राजनीति का फाइटर बता दिये।
दरअसल जीवेश मिश्रा हाजीपुर में अपने विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनसे सवाल जब विपक्ष और RJD को लेकर हुआ तो जीवेश मिश्रा अपने राजनितिक प्रतिद्वंदी पर हमलावर दिखे। लेकिन अगले ही पल सवाल जब तेजप्रताप यादव को लेकर हुआ तो जीवेश मिश्रा का तेजप्रताप के लिए प्यार उफान मारने लगा। मंत्री जी तेजप्रताप यादव को लेकर हुए सवाल के जबाब में कहते दिखे की तेजप्रताप यादव Real फाइटर है और एक परिपक्व राजनेता हैं। तेजप्रताप यादव के पाले में दिख रहे मंत्री जी ने यंहा तक कह दिया की RJD और लालू परिवार ने तेजस्वी यादव के राजनितिक भविष्य के लिए तेजप्रताप यादव के साथ धोखा और अन्याय किया है।
मंत्री जी ने तेजप्रताप यादव को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए धर्मयुद्ध करने की सलाह तक दे डाली। इस पूरे वाक्ये के दौरान मंत्री जी जंहा तेजस्वी यादव पर राजनितिक कटाक्ष और राजनितिक हमला करते दिखे, वंही तेजप्रताप यादव के लिए मंत्री जी भावनाओ से ओत-प्रोत दिखे और तेजप्रताप के लिए लगातार फील्डिंग करते नजर आए। सवाल बड़ा ये है कि क्या भाजपा और भाजपा के नेता वाकई तेजप्रताप यादव को राजनीति के Real Fighter वाले किरदार में देख रहे है या फिर तेजप्रताप के बहाने बिहार में RJD में अंतरकलह की कोई आहट देख रहे है। खैर बात जो भी हो लेकिन जिस तरह से भाजपा के नेता जीवेश मिश्रा अचानक जिस तरह से धुर राजनितिक विरोधी रहे लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे उससे हर कोई हैरान हैं।