1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 13 Nov 2025 06:00:53 PM IST
मौके पर मची अफरा-तफरी - फ़ोटो REPORTER
VAISHALI: कार में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। इस बार कार में आग लगने की घटना वैशाली से निकलकर सामने आई है। जहां चलती कार में अचानक आग लग जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान कार में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर चौक के पास की है, जहां चलती कार में अचानक आग लग गयी और कार बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी। पूरी कार को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे, जो छपरा से पटना की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई।
कार में आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के कार में सवार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।