वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र स्थित साइन बाजार पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 04:28:49 PM IST

बिहार

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो सोशल मीडिया

VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के साइन बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप की है। 


जहां हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाश शनिवार देर शाम पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हथियार के बल पर कर्मचारियों को धमकाते हुए दो नोजल से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।


लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।