बिहार में चुनाव प्रक्रिया पूरी: निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट, आज से आचार संहिता खत्म

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आधिकारिक रूप से रिपोर्ट सौंप दी है। 18वीं विधानसभा गठन की अधिसूचना जल्द जारी होगी और आज से आचार संहिता खत्म हो जाएगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 05:09:10 PM IST

बिहार

राज्यपाल से मुलाकात - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न हो गया है। इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। बिहार में चुनाव संपन्न कराने के बाद निर्वाचन आयोग की टीम राजभवन पहुंची। बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की जानकारी आधिकारिक तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को दी।


अब 18वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ ही आज से बिहार में आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद सहित कई अधिकारी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे।


जहां उन्होंने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के आलोक में निर्वाचित सदस्यों की सूची और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित अधिसूचना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को सौंपा। उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की जानकारी आधिकारिक तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को दी।