ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

पटना फतुहा में टाटा कमर्शियल गाड़ियों के सबसे बड़े शोरूम ‘बुद्धा शक्ति’ का उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया शुभारंभ

पटना के फतुहा में टाटा कमर्शियल गाड़ियों का पूर्वी भारत का सबसे बड़ा सेल्स और सर्विस शोरूम ‘बुद्धा शक्ति’ शुरू हुआ। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। यहां 24x7 सर्विस, ड्राइवर डॉरमेट्री सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Jun 2025 04:30:28 PM IST

bihar

‘बुद्ध शक्ति’ शोरूम का शुभारंभ - फ़ोटो google

PATNA:बिहार के परिवहन और व्यापारिक क्षेत्र के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ जब पटना के फतुहा स्थित नारायण नेशनल हाईवे पर बुद्धा शक्ति शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस हाई-टेक शोरूम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। इस मौके पर राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे, जिनमें सुमित कुमार सिंह, रामकृपाल यादव, अशोक चौधरी और विजय चौधरी शामिल थे। सभी अतिथियों ने इस आधुनिक शोरूम की सुविधा और तकनीकी दक्षता की सराहना की।


यह मुख्य रूप से ट्रक और बस का पूर्वी क्षेत्र का मुख्य और सबसे बड़ा शोरूम है। बुद्धा ग्रुप के प्रबंध निर्देशक परेश कुमार ने बताया कि यह टाटा की कमर्शियल गाड़ियों का सबसे बड़ा सेल्स एवं सर्विस शोरूम है जिसमें सभी ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ।अगर इस शोरूम की विशेषताओं की बात करें तो यहां 4 टन GVW लोड लेकर 55 टन तक के ट्रक और 20 सीट से लेकर 44 सीट तक के बस का फुल रेंज उपलब्ध है। वही बुद्धा शक्ति के जनरल मैनेजर ने बताया कि बुद्ध शक्ति टाटा मोटर्स के कमर्शियल गाड़ियों बस, ट्रक का बिहार का सबसे बड़ा शोरूम एवं सर्विस सेंटर है। 


उन्होंने कहा कि सर्विस वर्कशॉप कस्टमर सर्विस के लिए यह वर्कशॉप 24 घंटे 7 दिन खुला रहेगा। जो भी कस्टमर ड्राइवर गाड़ियों की सर्विस के लिए आते हैं तो उनको यहां ठहरने के लिए एक डॉरमेट्री एवं भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा । यहां पर 24 गाड़ियों का एक साथ सर्विस करने की सुविधा होगी जो की कमर्शियल रेंज में सबसे बड़ा सर्विस सेंटर है । इस शोरूम में एक साथ 24 गाड़ियों को सर्विस करने की सुविधा प्राप्त होगी वही हाईवे पर चल रही जो भी गाड़ियां हैं उसके लिए इस शोरूम के सामने DEF  सर्विस सेंटर भी बनाया गया है जो रात को भी बाहर से ले सकते हैं जैसे पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल लेते हैं। 


इस बुद्ध शक्ति शोरूम की अगर बात करें तो 70 से 100 गाड़ियां स्टॉक हमेशा उपलब्ध रहता है शोरूम की खासियत यह है कि यहां ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स का भरपूर स्टॉक है जो कस्टमर के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहता है। बुद्धा शक्ति के जीएम ने बताया कि हम एक्सीडेंटल कवरेज करते हैं और ऑन स्पॉट कस्टमर एवं साइट सर्विस देते हैं जिसके लिए हमारे पास एमएसडब्ल्यू वैन है। 


पूर्वी भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल व्हीकल हब

बुद्धा ग्रुप के प्रबंध निदेशक परेश कुमार ने बताया कि यह शोरूम टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियो ट्रक और बस का पूर्वी भारत में सबसे बड़ा सेल्स एवं सर्विस सेंटर है। शोरूम को ग्राहकों की सुविधाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यहाँ 4 टन GVW लोड कैपेसिटी से लेकर 55 टन तक के ट्रक, और 20 सीट से लेकर 44 सीट तक की बसों की फुल रेंज उपलब्ध है। यहां एक साथ 24 गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कमर्शियल रेंज में सबसे बड़ा वर्कशॉप है। शोरूम और सर्विस सेंटर 24x7 खुला रहेगा, जिससे ग्राहक कभी भी अपनी गाड़ी की मरम्मत या सर्विस करा सकते हैं। ड्राइवरों के लिए डॉर्मिटरी और मुफ्त भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। DEF (Diesel Exhaust Fluid) सर्विस स्टेशन की स्थापना की गई है, जो हाइवे पर चल रही गाड़ियों को रात में भी सेवा उपलब्ध कराएगा। 70 से 100 गाड़ियों का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रहता है, जिससे ग्राहक तुरंत डिलीवरी पा सकते हैं। ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स का भरपूर स्टॉक शोरूम में उपलब्ध है, जो 24x7 ग्राहकों को मुहैया कराया जाएगा।


ऑन-स्पॉट सर्विस और एक्सीडेंटल कवरेज की भी सुविधा

बुद्धा शक्ति के जनरल मैनेजर ने बताया कि यह शोरूम केवल बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्राहकों को ऑन-स्पॉट सर्विस, साइट सर्विस, और एक्सीडेंटल कवरेज जैसी अहम सुविधाएं भी देता है। इसके लिए MSW वैन (Mobile Service Workshop) की व्यवस्था की गई है, जो कहीं भी तत्काल सेवा प्रदान कर सकती है। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बुद्धा शक्ति शोरूम जैसे अत्याधुनिक कमर्शियल सेंटर राज्य के औद्योगिक विकास को गति देंगे। यह न केवल रोजगार सृजन करेगा, बल्कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में तकनीकी सुदृढ़ता का नया उदाहरण पेश करेगा। ‘बुद्धा शक्ति’ शोरूम का शुभारंभ बिहार के लिए एक मील का पत्थर है। यह न केवल कमर्शियल वाहन क्षेत्र में टाटा मोटर्स की सशक्त उपस्थिति को दर्शाता है, बल्कि यह ग्राहकों को सेल्स से लेकर सर्विस तक एक सम्पूर्ण समाधान प्रदान करता है। राज्य के व्यावसायिक और परिवहन क्षेत्र में यह पहल निश्चित रूप से गेम-चेंजर साबित होगी।