ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

टाटा कैपिटल ने किया IPO का ऐलान: टाटा ग्रुप के वित्तीय साम्राज्य में एक नई क्रांति!

IPO के जरिए टाटा कैपिटल ने 23 करोड़ नए शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) का भी प्रस्ताव रखा गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 03:25:51 PM IST

Tata Capital IPO

Tata Capital IPO - फ़ोटो Social Media

भारतीय उद्योग जगत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित समूहों में से एक, टाटा ग्रुप, ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। टाटा कैपिटल, जो कि टाटा सन्स की एक महत्वपूर्ण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को मंजूरी दे दी है। यह IPO टाटा ग्रुप के लिए एक अहम कदम है, क्योंकि 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग के बाद यह टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का पहला IPO होगा। इसके जरिए कंपनी करीब 15,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इस कदम के साथ टाटा कैपिटल, जो कि पहले से ही भारतीय वित्तीय क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है, अब शेयर बाजार में अपनी एक नई भूमिका निभाने जा रही है।

हालांकि, इस IPO के पीछे एक बड़ा कारण भी है – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया नियम। RBI ने टाटा कैपिटल को अपनी 'अपर लेयर' वाली NBFC कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया है, जिससे इसे सितंबर 2025 तक खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराना अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब है कि टाटा कैपिटल को इस वर्ष सितंबर तक अपनी लिस्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह नियम टाटा कैपिटल के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों का काम करेगा। टाटा कैपिटल के व्यापार के क्षेत्र में भी एक बहुत ही दिलचस्प स्थिति है। कंपनी का ऐडवांस्ड यूनिट्स मैनेजमेंट (AUM) 1.58 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है (जो कि 31 मार्च 2024 तक का अनुमानित है)। यह कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, गाड़ी लोन, बिजनेस लोन, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल लोन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। इन सेवाओं की विविधता और ग्राहक वर्ग में व्यापकता इसे भारतीय वित्तीय बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान देती है।

टाटा सन्स, जो कि इस कंपनी में 92.83% हिस्सेदारी रखता है, के साथ टाटा कैपिटल का संबंध और भी मजबूत हो गया है। बाकी हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों और ट्रस्टों के पास है, जो इस कंपनी के प्रति विश्वास को और बढ़ाता है। इस IPO की घोषणा के बाद टाटा ग्रुप की अन्य कंपनी, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में भी तेजी आई है। आज इस कंपनी के शेयरों में 7% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके चलते इसके शेयर 6,225 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचे। हालांकि, बीते एक साल में इसके शेयर में करीब 12% की गिरावट भी आई है, लेकिन आज का उछाल इस निवेश के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है।