Bihar Jobs: बिहार के इस जिले में लग रहा रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं के पास ₹22 हजार तक सैलरी पाने का मौका

Bihar Jobs: मुंगेर जिला नियोजनालय 4 दिसंबर को संयुक्त श्रम भवन में रोजगार मेला आयोजित कर रहा है। SUBROS लिमिटेड और TVS ट्रेनिंग एंड सर्विसेज 200 पदों पर इंटरव्यू लेंगे..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 08:39:10 AM IST

Bihar Jobs

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Jobs: बिहार के मुंगेर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए 4 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण अवसर आ रहा है। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में SUBROS लिमिटेड और TVS ट्रेनिंग एंड सर्विसेज जैसी प्रमुख कंपनियां 200 पदों पर सीधी भर्ती करेंगी। यह मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और योग्य अभ्यर्थी मौके पर इंटरव्यू देकर चयनित हो सकेंगे।


मेले में उपलब्ध पदों में डिप्लोमा ट्रेनी, अप्रेंटिस ऑपरेटर, फैक्ट्री वर्कर और असेंबली टेक्नीशियन (ऑन-द-जॉब ट्रेनी) शामिल हैं। योग्यता के मानदंड सरल रखे गए हैं.. 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, B.Tech, B.Sc, B.Com, BA, BBA या EEE, ECE, मैकेनिकल जैसे तकनीकी कोर्स वाले आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 17,000 से 22,000 रुपये मासिक वेतन के साथ ट्रांसपोर्ट, बोनस, कैंटीन और बस सुविधाएं मिलेंगी। नौकरी का स्थान चेन्नई और बेंगलुरु होगा, ये कंपनियां पहले से ही हजारों युवाओं को अवसर दे चुकी हैं।


आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है, जिसमें आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी। जिला नियोजनालय के प्रभारी राणा अमितेश ने बताया कि मेला छोटे जिलों के युवाओं को बड़े शहरों की कंपनियों से जोड़ने का माध्यम बनेगा। आवेदन प्रक्रिया सरल है, अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर सीधे मेला स्थल पहुंच सकते हैं। हालांकि, भाग लेने के लिए NCS (नेशनल करियर सर्विस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यदि अभी तक पंजीकृत नहीं हैं तो पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर लें।


नियोजनालय स्पष्ट कर चुका है कि यह सुविधा प्रदाता की भूमिका निभा रहा है, जबकि चयन पूरी तरह कंपनियों के विवेक पर होगा। यह मेला बिहार के ग्रामीण और अर्ध-शहरी युवाओं के लिए शहरों में प्रवेश का द्वार खोलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि समय पर पहुंचें, क्योंकि सीटें सीमित ही हैं।