1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 02:12:46 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मैट्रिक पास बेरोगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका लाया है। राज्य के 53 विभागों में ऑफिस अटेंडेंट/परिचारी के कुल 4388 पदों पर भर्ती हो रही है। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से ही चल रही है और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है, जबकि फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 24 नवंबर रखी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाकर अभी आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 10वीं पास होना ही जरूरी है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम 37 वर्ष, पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा वर्ग व सामान्य महिला के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 42 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट मिलेगी। सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है।
चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। इस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। यह भर्ती बिहार के उन हजारों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो दसवीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर सुधार का मौका भी दिया जाएगा। समय रहते फॉर्म भर लें, क्योंकि अंतिम तारीखों के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।