Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 07:30:07 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Teacher: बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर ली है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रोस्टर क्लियरेंस के बाद लगभग 50,000 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। यह भर्ती प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों के लिए होगी और इसके बाद TRE-5 का भी आयोजन किया जाएगा। विभाग अगले हफ्ते ही अधियाचना भेजेगा ताकि जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू हो सके।
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों की संख्या मंगवाई है, लेकिन रोस्टर क्लियरेंस की समस्या के कारण थोड़ी देरी हो रही है। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हाल ही में विद्यालयों में स्थानांतरण के बाद नए शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है, जिससे रिक्तियों में कुछ बदलाव आया है। इसे पक्का करने के बाद ही BPSC को अधियाचना भेजी जाएगी। TRE-4 के बाद TRE-5 का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके। विभाग का अनुमान है कि कुल 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी, जिसमें प्राइमरी, मिडिल, सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी शिक्षकों के पद शामिल होंगे। BPSC नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे और परीक्षा की तारीखें भी जल्द घोषित होंगी।
यह भर्ती प्रक्रिया बिहार सरकार की शिक्षा सुधार नीति का हिस्सा है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही निर्देश दिए हैं कि रिक्तियों की गणना तेजी से पूरी की जाए। TRE-3 में भी बड़ी संख्या में रिक्तियां आई थीं और अब TRE-4 में उन्हें भरने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अधियाचना भेजने के बाद BPSC तय करेगा कि कितने समय में प्रक्रिया पूरी करनी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर नजर रखें ताकि नोटिफिकेशन आने पर तुरंत आवेदन कर सकें।
TRE-4 की प्रक्रिया शुरू होने से बिहार के शिक्षा विभाग में नई ऊर्जा आएगी। विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों की अंतिम रिपोर्ट मांगी है और रोस्टर क्लियरेंस के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा। TRE-5 के लिए भी योजना बनाई जा रही है ताकि लगातार भर्ती हो सके। अभ्यर्थी जो लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह खबर उत्साहजनक है। सरकार का लक्ष्य है कि सभी सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हों, जिससे बच्चों की शिक्षा बेहतर हो सके। नोटिफिकेशन आने के बाद आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और योग्यता तथा चयन प्रक्रिया पिछले चरणों की तरह ही रहेगी।