Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 09:01:18 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Sarkari Naukri: बिहार स्वास्थ्य विभाग युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लाया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हो रही है जो सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजिकल जांच सुविधाओं को मजबूत करेगी। इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें 7 पद सीनियर लैब टेक्नीशियन के और 1068 लैब टेक्नीशियन के हैं, जो NTEP, NVHCP, NPCDCS, Blood Bank, RTPCR Lab, HWC और NUHM जैसे कार्यक्रमों के लिए हैं। यह भर्ती 12वीं पास और डिप्लोमा धारकों के लिए शानदार मौका है, जहां चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और अनुभव के आधार पर होगा।
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता सरल रखी गई है। लैब टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) विषयों के साथ पास होना जरूरी है, साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से BMLT या DMLT डिप्लोमा होना चाहिए। सीनियर लैब टेक्नीशियन के लिए M.Sc. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, जनरल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री डिग्री और टीबी लैबोरेटरी टेस्ट में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष (अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए) रखी गई है। आरक्षित वर्गों को इसमें छूट दी जाएगी, पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष, महिलाओं को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष। बिहार के बाहर के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग माना जाएगा।
जबकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और बिना इंटरव्यू के होगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा, जिसमें 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 75 मिनट होगी और नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर होगी। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट CBT अंकों को 80% वेटेज और कोविड-19 महामारी के दौरान कार्य अनुभव को 20% वेटेज देकर तैयार की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को लैब टेक्नीशियन के लिए 15,000 रुपये मासिक और सीनियर लैब टेक्नीशियन के लिए 24,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांग/बिहार की महिलाओं के लिए 125 रुपये है जो ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया आसान है। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर "Human Resource >> Advertisement" सेक्शन में जाना होगा। वहां "Online Application for Senior Laboratory Technician & Laboratory Technician (Advt. No. 09/2025)" लिंक पर क्लिक करें। अगर नया रजिस्ट्रेशन है, तो नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर फॉर्म भरें, जिसमें व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दें।
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू), निवास प्रमाणपत्र और अनुभव प्रमाणपत्र अपलोड करें। फीस का भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से करें, फिर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट रखें। यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थायी करियर का शानदार अवसर है इसलिए समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।