ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

Success Story: इंजीनियरिंग, कॉर्पोरेट जॉब और फिर UPSC... तीसरे प्रयास में IAS अधिकारी बनें अभिषेक शर्मा; जानिए... सफलता की कहानी

Success Story: UPSC 2024 में ऑल इंडिया 38वीं रैंक हासिल कर अभिषेक शर्मा ने IAS बनने का सपना साकार किया। नवोदय से पढ़ाई, इंजीनियरिंग के बाद डेलॉइट की नौकरी छोड़ी और तीसरे प्रयास में UPSC क्लियर कर दिखाया कमाल।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Aug 2025 09:39:29 AM IST

Success Story

सफलता की कहानी - फ़ोटो GOOGLE

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाना केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं होती, बल्कि यह आपकी रणनीति, धैर्य, आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता का भी बड़ा इम्तिहान होता है। इसी परीक्षा में वर्ष 2024 में ऑल इंडिया 38वीं रैंक हासिल कर अभिषेक शर्मा ने न केवल खुद का बल्कि अपने परिवार और शिक्षकों का नाम भी रोशन किया है। उन्हें उनकी पहली पसंद के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) कैडर आवंटित किया गया है, जो लाखों अभ्यर्थियों के बीच एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।


हाल ही में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी की गई सेवा आवंटन सूची में बताया गया कि UPSC 2024 के कुल 1009 सफल उम्मीदवारों में से 875 को सेवाएं आवंटित की गई हैं। सामान्य वर्ग के टॉप 80 उम्मीदवारों को IAS सेवा मिली, जिसमें अभिषेक शर्मा 38वीं रैंक के साथ शामिल हुए।


अभिषेक की शिक्षा की नींव नवोदय विद्यालय से रखी गई थी। उनके पिता अशोक शर्मा मध्य प्रदेश के एक नवोदय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक हैं, जिनसे उन्हें अनुशासन और शिक्षा के प्रति लगन की प्रेरणा मिली। अभिषेक ने भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से वर्ष 2022 में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद डेलॉइट जैसी प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की।


हालाँकि, उनका सपना हमेशा से एक IAS अधिकारी बनने का था। उन्होंने यह सपना पूरा करने के लिए अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। शुरुआती दो प्रयासों में उन्हें असफलता हाथ लगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। लगातार मेहनत और आत्मविश्लेषण के साथ उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया और तीसरे प्रयास में कमाल कर दिया। अभिषेक का वैकल्पिक विषय भौतिकी (Physics) था, जिस पर उनकी मजबूत पकड़ रही है।


उनकी सफलता न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि कठिन परिश्रम, धैर्य और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने उन लाखों युवाओं को एक नई उम्मीद दी है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए प्रयासरत हैं।