ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में RJD जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल, इस मामले में उठा ले गई पुलिस Bihar News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के पहिए में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इन सीटों पर भूमिहार बनाम भूमिहार की लड़ाई,कौन करेगा किला फतह और किसका पलड़ा होगा भारी ? Bihar Election 2025: सीमांचल के लिए एक्टिव हुए PM मोदी, जनसभा कर ऐसे बढ़ाएंगे तेजस्वी और राहुल की टेंशन Dular Chand Yadav murder case : 16 घंटे रंगदारी सेल में बंद अनंत सिंह से पुलिस ने पूछे यह सवाल, जानिए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने क्यों कहा - ए सर... हमर चुनवा ठीक रहतय ने Bihar News: बिहार के इस जिले में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील, इन चीजों पर होगी कड़ी निगरानी Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Mokama Election : "अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद NDA के 'दिग्गजों' ने संभाली मोकामा की कमान, अब पिछड़ा वोट बैंक को साधने सम्राट करेंगे रोड शो; जानिए क्या पड़ेगा असर" Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी

ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 May 2025 08:06:03 PM IST

bihar

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - फ़ोटो google

PATNA: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ISM), पटना ने बुधवार को वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का सफल आयोजन किया। जो आईएसएम की शैक्षणिक उत्कृष्टता और करियर उन्नयन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


यह प्लेसमेंट ड्राइव आईएसएम पटना की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, श्रीमती नीर कुमारी के नेतृत्व में आयोजित हुई। मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रो. पूजा दुबे के समन्वय से यह प्रक्रिया बेहद व्यवस्थित और प्रभावशाली ढंग से पूरी की गई। प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत पीजीडीएम (2023–25) बैच के मानव संसाधन (एचआर) विशेषज्ञता प्राप्त दस मेधावी छात्राओं का चयन वेदांता इंटरनेशनल जैसी प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनी में हुआ। यह कंपनी अपने रणनीतिक एचआर दृष्टिकोण और शानदार करियर अवसरों के लिए जानी जाती है।


मानव संसाधन संकाय की टीम, प्रो. पूजा दुबे, श्री प्रभाकर कुमार, डॉ. नेहा झा और श्री अभिनव झा, ने चयनित छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, लगन और पेशेवर निष्ठा के लिए बधाई दी। यह सफलता न केवल छात्रों की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि आईएसएम पटना की उच्च शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण गुणवत्ता को भी दर्शाती है। वेदांता इंटरनेशनल द्वारा किया गया यह कैंपस प्लेसमेंट आईएसएम पटना के लिए गर्व का विषय है और यह संस्थान की पूर्वी भारत में मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को और मजबूत करता है।


वही इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम), पटना के लिए 28 अप्रैल 2025 का दिन गर्व का रहा। पीजीडीएम बैच (2023-25) के चयनित छात्रों ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल के साथ अपना इंडक्शन प्रोग्राम शुरू किया, जो उनके शैक्षणिक जीवन से कॉर्पोरेट दुनिया की ओर सफल कदम का प्रतीक है। 12 फरवरी 2025 को कड़े चयन प्रक्रिया के बाद चुने गए इन छात्रों का भारत की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह उपलब्धि न केवल आईएसएम पटना की उच्च स्तरीय अकादमिक गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि संस्थान की उद्योग के अनुरूप पेशेवर तैयार करने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है।


यह इंडक्शन प्रोग्राम केवल नौकरी की शुरुआत नहीं, बल्कि आईएसएम पटना में महीनों के कठिन प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास और कौशल निर्माण के सफल समापन का प्रतीक भी है। छात्रों को व्यापक पाठ्यक्रम, व्यावहारिक अनुभव और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से तैयार किया गया, ताकि वे आत्मविश्वास और कुशलता के साथ कॉर्पोरेट चुनौतियों का सामना कर सकें। नवनियुक्त छात्रों ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, श्रीमती नीरू कुमारी के साथ अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह आईएसएम पटना ने उनके पेशेवर दृष्टिकोण को आकार दिया, आलोचनात्मक सोच विकसित की तथा समस्याओं को सुलझाने की क्षमता को मजबूत किया, जो आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल की चयन प्रक्रिया में निर्णायक साबित हुआ।


छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आईएसएम पटना द्वारा आयोजित संरचित प्रशिक्षण सत्रों, उद्योग विशेषज्ञों से नियमित बातचीत, मॉक इंटरव्यू और व्यक्तित्व विकास कार्यशालाओं को दिया। साथ ही, उन्होंने अपने शिक्षकों द्वारा मिले सतत प्रोत्साहन और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए भी आभार व्यक्त किया, जिनके समर्पण ने उन्हें सक्षम प्रोफेशनल बनने में मदद की। एक छात्र ने कहा, “कॉर्पोरेट दुनिया में कदम रखना रोमांचक भी है और चुनौतीपूर्ण भी। कॉर्पोरेट क्षेत्र में अनुकूलन क्षमता, लगातार सीखते रहने का जज्बा, भावनात्मक दृढ़ता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की जरूरत होती है — ये सारी खूबियां आईएसएम पटना ने हमें सिखाई हैं।”हालांकि आगे का रास्ता गत्यात्मक कार्य परिवेश, उच्च प्रदर्शन अपेक्षाओं और वर्क-लाइफ बैलेंस जैसी चुनौतियां लाएगा, लेकिन आईएसएम पटना ने अपने छात्रों को इन्हें अवसरों में बदलने की क्षमता भी दी है। व्यावहारिक शिक्षा, नेतृत्व प्रशिक्षण और वास्तविक केस स्टडीज के माध्यम से छात्रों ने हर चुनौती का सकारात्मक तरीके से सामना करना सीख लिया है।