ब्रेकिंग न्यूज़

RBI new guidelines : किरायदारों को लगा बड़ा झटका ! अब मोबाइल ऐप्स से किराया भुगतान होगा बंद; जारी हुआ नया गाइडलाइंस BIHAR ELECTION : विधानसभा चुनाव में वोटरों को मिलेगी मोबाइल रखने की सुविधा,जानिए चुनाव आयोग का क्या है नया आदेश भारी घाटे में चल रही कंपनियां प्रशांत किशोर को दे रही मोटा चंदा: BJP नेता ने कहा - लालू से बड़े घोटालेबाज हैं PK Perfect Tea Recipe: भारतीय स्टाइल में परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस Puja Special Train: इस राज्य से बिहार के इन 2 स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत.. चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान: बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 2 साल तक भत्ता Patna Highcourt: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का बहिष्कार किया, न्याय में लापरवाही का आरोप NITISH KUMAR : युवाओं को लेकर नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान, अब इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए Bihar News: बिहार में 36 हजार KM+ ग्रामीण सड़कों का हुआ कायाकल्प, इस मामले में अव्वल रहा यह जिला prashant kishor : ये इलू इलू क्या है..? BJP सांसद ने प्रशांत किशोर की खोली पोल -ई तो घोटाले में लालू यादव से भी बड़ा....

Success Story: आंखों से नहीं देख सकतीं, पर सपनों को पूरा किया... IAS आयुषी डबास की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

Success Story: दृष्टिहीनता को मात देकर IAS बनीं आयुषी डबास ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 लाख रुपये जीते। संघर्ष, साहस और सफलता की मिसाल बनीं वसंत विहार SDM की यह कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है। जानिए... उनकी पूरी यात्रा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 08:40:59 AM IST

Success Story

सफलता की कहानी - फ़ोटो GOOGLE

Success Story: सपनों को केवल बंद आंखों से नहीं, खुली आंखों से भी देखा जाना चाहिए और उन्हें साकार करता है वही, जो कड़ी मेहनत और अटूट लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है। इस बात को सच्चाई में बदल कर दिखाया है आयुषी डबास ने, जो आज वसंत विहार एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। दृष्टिहीनता को कभी कमजोरी न मानने वाली आयुषी ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी चुनौती राह में रुकावट नहीं बन सकती।


रानी खेड़ा निवासी आयुषी डबास का जीवन संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है। जन्म से दृष्टिबाधित होने के बावजूद उन्होंने शिक्षा को अपनी ताकत बनाया। 12वीं कक्षा के बाद ही उन्होंने नगर निगम स्कूल में संविदा शिक्षक के रूप में पढ़ाना शुरू कर दिया था। साथ ही, कॉलेज में पढ़ाई जारी रखी और तीनों वर्षों में प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी मेहनत रंग लाई और वर्ष 2012 में उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्ति प्राप्त की।


शिक्षण कार्य के साथ-साथ उन्होंने उच्च लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए। वर्ष 2015 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी शुरू की और कई प्रयासों के बाद 2022 में चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त की। खास बात यह रही कि उन्होंने देशभर में 48वीं रैंक हासिल की, जो अब तक किसी दृष्टिबाधित अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त की गई सर्वोच्च रैंक मानी जाती है। इससे पहले, 2019 में उन्होंने डीएसएसएसबी (DSSSB) परीक्षा के माध्यम से इतिहास विषय की लेक्चरर की नौकरी भी हासिल की थी।


हाल ही में आयुषी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के मंच पर भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि मई 2025 में जनकपुरी में ‘केबीसी’ द्वारा आयोजित ओपन प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया था। कई चयन चरणों—ऑडिशन, कॉल इंटरव्यू और प्रश्नोत्तरी दौरों—को पार करने के बाद उन्हें 3 सितंबर को मुंबई आमंत्रित किया गया, जहां वह मशहूर होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठीं।


केबीसी के मंच पर आयुषी ने 25 लाख रुपये तक का सफर सफलता से पूरा किया। हालांकि 50 लाख के सवाल पर वह थोड़ी अटक गईं। सवाल था: "कल्पना चावला स्पेस मिशन पर किस म्यूजिक बैंड की एल्बम लेकर गई थीं?" इस सवाल का उत्तर न पता होने के कारण उन्होंने रिस्क न लेते हुए गेम को क्विट कर लिया। बावजूद इसके, उनका आत्मविश्वास और प्रस्तुति दर्शकों और शो के मेज़बान दोनों को प्रेरित करने वाला रहा।


आयुषी ने इस अनुभव को सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपनी मां के सपनों को पूरा करने का जरिया भी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मां की दो बड़ी ख्वाहिशें थीं—देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना। आयुषी ने दोनों सपनों को साकार किया। जहां एक ओर वह प्रधानमंत्री से एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मिल चुकी हैं, वहीं केबीसी के मंच पर उन्होंने अपनी मां को अमिताभ बच्चन से मिलवाया।


आज आयुषी डबास सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने समाज को यह संदेश दिया है कि शारीरिक चुनौतियाँ सफलता की राह में बाधा नहीं, बल्कि संघर्ष को निखारने का जरिया होती हैं। उनका जीवन यह साबित करता है कि अगर दृष्टिकोण सकारात्मक हो तो दृष्टिहीनता भी दृष्टि बन सकती है।