ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर Bihar Election 2025: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील Bihar Election 2025: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील BIHAR ELECTION : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला के बाद अब लखीसराय में राजद MLC को ग्रामीणों ने घेरा,विरोध में लगाए नारे; बाहर निकालने के लिए सुरक्षा कर्मी को करनी पड़ीं मस्कत Bihar Election 2025 : : पटना की 14 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत सामने; इस सीट पर सबसे अधिक वोटिंग Bihar Election 2025 : मुजफ्फरपुर कांटी में चुनावी झड़प, NDA प्रत्याशी इंजीनियर अजित कुमार और RJD समर्थकों में भिड़ंत; एक घायल Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां

Bihar Election 2025: ‘14 नवंबर को 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा होगा साफ’, अमित शाह ने बता दिया डेट और टाइम

Bihar Election 2025: बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए जनसभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि 14 तारीख की मतगणना में सुबह 11 बजे तक ‘लालू एंड कंपनी’ का सूपड़ा साफ हो जाएगा और बिहार में एनडीए सरकार बनेगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Nov 2025 02:55:37 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो social media

Bihar Election 2025: बिहार के बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एनडीए की जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा।


गृह मंत्री शाह ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा, “14 तारीख को जब मतगणना होगी, तो सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी और 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।” अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तपोभूमि का उल्लेख करते हुए की और कहा कि अगर गलती से ‘ठगबंधन’ की सरकार बन गई, तो चंपारण की भूमि ‘चंबल’ बन जाएगी और बिहार फिर से जंगलराज के दौर में लौट जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे हालात से बचने के लिए ‘कमलछाप’ पर बटन दबाएं।


अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 14 तारीख को मजबूती से सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा, “अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर पहले अंग्रेजों, फिर कांग्रेस और लालू एंड कंपनी ने अटकाया-भटकाया था, लेकिन मोदी जी ने वहां भव्य मंदिर बनवाया।” उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है और वादा किया कि “जिस दिन सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बन जाएगा, उसी दिन अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।”


शाह ने अपने भाषण में घुसपैठ के मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा, “क्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहिए या नहीं?” जब भीड़ ने समर्थन में नारे लगाए, तो उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल बाबा ने चार महीने पहले ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकाली थी। चाहे राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं निकाल लें, लेकिन हम एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालकर रहेंगे।”


उन्होंने सवाल उठाया, “क्या कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया तय करेगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?” शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है और बिहार में एनडीए की सरकार ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।